सड़क हादसे में उपायुक्त हमीरपुर समेत 24 लोग घायल

नवाबगंज, संवादसूत्र: लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर बुधवार को शाम लगभग 6 बजे अजगैन थाना क्षेत्र में बसीरतगं

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 01:14 AM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 01:14 AM (IST)
सड़क हादसे में उपायुक्त हमीरपुर समेत 24 लोग घायल

नवाबगंज, संवादसूत्र: लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर बुधवार को शाम लगभग 6 बजे अजगैन थाना क्षेत्र में बसीरतगंज नहर से कुछ दूरी पर लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहे टेलर वाहन (चे¨चस दस टायर) का चालक वाहन को पीछे करने लगा, इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार फैजाबाद डिपो की बस उससे टकराकर अनियंत्रित हो राजमार्ग के दूसरी तरफ नीली बत्ती लगी टाटासूमो कार को टक्कर मारते हुए कार के उपर पलट गई। एक साथ चार वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने से इन वाहनों में सवार लोगों में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों और राहगीरों ने किसी तरह वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला। एक ही परिवार के आधा दर्जन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जबकि अन्य करीब डेढ़ दर्जन घायलों को मौके से ही कानपुर और लखनऊ चले गए।

अजगैन थाना अंतर्गत बसीरतगंज नहर के आगे कुछ दूरी टेलर वाहन एचआर 38 एल 9709 का चालक लखनऊ से कानपुर की ओर जा रहा था। तभी चालक अचानक वह अपने वाहन को पीछे करने लगा, इस बीच पीछे से कानपुर जा रही दौरान फैजाबाद डिपो की रोडवेज बस सं. यूपी 42 एटी 0628 तेज रफ्तार से आ रही थी। चालक ने बस को रोकने का प्रयास किया पर टेलर से टकराकर बस अनियंत्रित हो डिवाइडर पार कर सड़क के दूसरी छोर पर नीली बत्ती लगी टाटा सूमो कार नं. यूपी 78 सीटी 1870 को टक्कर मारते हुए कार सं. यूपी78 डीएच 0002 पर पलट गई। जिससे तीनों वाहनों पर सवार लोग घायल हो गए। क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे घायलों की चीखपुकार सुन आसपास के ग्रामीण और राहगीरों भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दे नागरिकों ने तीनों वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकलवाया। अजगैन पुलिस ने बस में सवार घायलों में प्रीती 35 वर्ष पत्नी जय प्रकाश, बेबो 5वर्ष पुत्री जयप्रकाश, आरव वर्मा 2 वर्ष पुत्र जयप्रकाश, आरुष 10 वर्ष पुत्र रवीन्द्र, सुमनदेवी पत्नी रवीन्द्र निवासीगण कल्याणपुर कानपुर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल प्रीति की बहन सुमन ने बताया कि फैजाबाद से कानपुर जा रही थी। इसके अलावा फारच्यूनर सवार राहुल अग्रवाल पुत्र स्व. कैलाश नाथ अग्रवाल एवं चालक राजेंद्र तथा नीली बत्ती सवार हमीरपुर के उपायुक्त स्वरोजगार तथा उनके चालक को गंभीर चोट आई है। कार सवार घायलों को कानपुर के अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा बस में सवार डेढ़ दर्जन लोगों को मामूली चोट आई है जो मरहम पट्टी करवा कर चले गए।

बीस मिनट में पहुंचा प्रशासन

नवाबगंज : राजमार्ग पर चार वाहनों की हुई भिड़ंत के बाद कई लोगों कीघायल और मरने की संभावना की सूचना अन्य राहगीरों ने प्रशासन को दी। इससे पुलिस, राजमार्ग की एंबुलेंस, जिला प्रशासन, पीएनसी कंपनी की क्रेन, डाक्टरों की टीम और 108 एंबुलेंस सभी लगभग 20 मिनट में ही घटनास्थल पर पहुंच गई। इधर अजगैन पुलिस के भी करीब आधा दर्जन सिपाही मौके पर पहुंच घायलों की मदद में लग गए। पुलिस ने जो घायल लखनऊ जाना चाहते थे उन्हें लखनऊ और कानपुर भिजवाने की व्यवस्था कराई।

घंटों लगा रहा जाम

दुर्घटना के बाद करीब आधा घंटे तक कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले छोर पर जाम लगा रहा। इससे पुलिस को जाम समाप्त हटाने में मशक्कत करनी पड़ी। जाम में फंसे लोग जाम का कारण जानने के लिए परेशान नजर आए। रात लगभग आठ बजे क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करा पुलिस ने जाम खुलवाया।

chat bot
आपका साथी