1040 हाईटेक ग्राम सचिवालय देंगे रोजगार और जनसुविधा

जागरण संवाददाता उन्नाव प्रदेश सरकार ने लगभग डेढ़ साल पहले किए गए वादे पर अमल करते ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:26 PM (IST)
1040 हाईटेक ग्राम सचिवालय देंगे रोजगार और जनसुविधा
1040 हाईटेक ग्राम सचिवालय देंगे रोजगार और जनसुविधा

जागरण संवाददाता, उन्नाव :

प्रदेश सरकार ने लगभग डेढ़ साल पहले किए गए वादे पर अमल करते हुए जिले के प्रत्येक गांव को हाइटेक, इंटरनेट, कैफे, जनसुविधा केंद्र आदि से सुसज्जित किए जाने की तैयारी के साथ यहां बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की कवायद शुरू कर दी है। पूरी प्रक्रिया तीन माह के अंदर पूरी करने के निर्देशों सहित जल्द से जल्द ग्राम सचिवालयों को सारी व्यवस्थाओं से चाक चौबंद करते हुए हाइटेक किए जाने की रिपोर्ट मांगी है। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में तीन माह के अंदर ग्राम सचिवालयों को हाइटेक किए जाने की रिपोर्ट मांगी है।

डीपीआरओ के माध्यम से सभी 1040 ग्राम पंचायतों में उक्त व्यवस्थाएं संचालित करने के लिए गांव के पढ़े लिखे बेरोजगारों को पंचायत सहायक, अकाउंटेट/डाटा इंट्री आपरेटर, बीसी सखी आदि पदों के मानदेय पर चयनित किये जाने के निर्देश दिए हैं। पूरी व्यवस्था ग्राम सचिवालयों के माध्यम से पूरी करने के लिये प्रदेश सरकार ने जिले के प्रत्येक गांव को हाइटेक, इंटरनेट, कैफे, जनसुविधा केंद्र आदि से सुसज्जित किये जाने की तैयारी कर ली है। जिले की ग्राम पंचायतों में सचिवालय की तर्ज पर पंचायत भवन बनवाए गए हैं। शासन ने उन पंचायतों में भी जल्द पंचायत भवन के निर्माण का आदेश दिया है जहां पर अभी ग्राम सचिवालय नहीं बने हैं। उन गांवों में ग्राम सचिवालय का निर्माण कराकर उसे हाईटेक किया जाएगा। हर सचिवालय में इंटरनेट की व्यवस्था होगी। जनसुविधा केंद्र भी खुलेंगे। वहीं बैंक संबंधी कार्यों के लिए बैंक सखी के बैठने के लिए ग्राम सचिवालय में जगह देनी होगी। ग्राम सचिवालय में फर्नीचर के साथ जरुरी उपकरणों की भी व्यवस्था की जाएगी।

-------------------

व्यवस्था पर खर्च होंगे 1.75 लाख

- कार्यालय की साज सज्जा एवं कंप्यूटर आदि के लिए 1.75 लाख की धनराशि भी दी जाएगी।

- खरीदारी का अधिकार ग्राम पंचायत को दिया गया है।

- कार्यालय में इंटरनेट की व्यवस्था ग्राम पंचायत करेगी।

chat bot
आपका साथी