संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी किशोरी, गंभीर

कूरेभार (सुलतानपुर) : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पुरखीपुर (तकिया) गांव में रविवार को सुबह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Sep 2017 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 17 Sep 2017 11:14 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी किशोरी, गंभीर
संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी किशोरी, गंभीर

कूरेभार (सुलतानपुर) : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पुरखीपुर (तकिया) गांव में रविवार को सुबह एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर झुलस गई। चीख-पुकार सुनकर परिवारीजन मौके पर पहुंचे तो किशोरी आग की लपटों के बीच घिरी जमीन पर पड़ी तड़प रही थी। पड़ोसियों की मदद से घर वालों ने आग बुझाई और किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। उधर, जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर बताते हुए किशोरी को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

पुरखीपुर निवासी सोनम (18) पुत्री पुल्लू ¨सह सोमवार को सुबह घर के भीतर कमरे में थी। उसकी मां सरिता ¨सह व छोटी बहन बाहर रोजमर्रा के काम में जुटी थीं। तभी अचानक कमरे से धुआं व लपटें उठने लगीं और चीखने की आवाज सुनाई पड़ी। जिससे हड़कंप मच गया। परिजन ने घर के भीतर गए तो वहां का ²श्य देखकर दहल उठे। सोनम आग की लपटों से घिरी हुई थी। बगल में किरोसिन का डिब्बा पड़ा हुआ था। जिसके चलते यह आशंका जताई जा रही है कि सोनम ने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाई होगी। गुहार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने सोनम को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची यूपी-100 पुलिस जांच पड़ताल के बाद वापस चली गई। सोनम की मां सरिता का कहना है कि उनकी बिटिया को गांव के कुछ लोग बीते दो-तीन दिनों से किसी बात को लेकर ताना-उलाहना दे रहे थे। जिससे वह काफी परेशान थी। एसओ वीरेंद्र प्रताप ने घटना से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि तहरीर मिलने पर अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी