हत्या मामले में तीन सगे भाईयों को आजीवन कारावास

ञ्जद्धह्मद्गद्ग ढ्डह्मश्रह्लद्धद्गह्मह्य ह्यद्गठ्ठह्लद्गठ्ठष्द्गस्त्र द्घश्रह्म द्यद्बद्घद्ग द्बद्वश्चह्मद्बह्यश्रठ्ठद्वद्गठ्ठह्ल ञ्जद्धह्मद्गद्ग ढ्डह्मश्रह्लद्धद्गह्मह्य ह्यद्गठ्ठह्लद्गठ्ठष्द्गस्त्र द्घश्रह्म द्यद्बद्घद्ग द्बद्वश्चह्मद्बह्यश्रठ्ठद्वद्गठ्ठह्ल ञ्जद्धह्मद्गद्ग ढ्डह्मश्रह्लद्धद्गह्मह्य ह्यद्गठ्ठह्लद्गठ्ठष्द्गस्त्र द्घश्रह्म द्यद्बद्घद्ग द्बद्वश्चह्मद्बह्यश्रठ्ठद्वद्गठ्ठह्ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 11:04 PM (IST)
हत्या मामले में तीन सगे भाईयों को आजीवन कारावास
हत्या मामले में तीन सगे भाईयों को आजीवन कारावास

सुलतानपुर : हत्या के मामले में तीन सगे भाइयों को जिला जज उमेश चंद्र शर्मा की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही सभी पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। तीन मार्च 2011 को भरथीपुर निवासी जय नरायण सोनी बाबूगंज बाजार में टैक्सी का इंतजार कर रहे थे।

इसी दौरान गांव के गफ्फार, इमरान व रहमान पुत्रगण सुबराती ने जय नरायण पर हमला बोल दिया था। मरणासन्न हालत में जय नरायण को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई महेश चंद्र सोनी ने सभी को मुकदमें में नामजद आरोपी बनाया था। जिला जज ने सुनवाई के बाद मंगलवार को सभी आरोपितों को दोषी माना था। बुधवार आजीवन कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई गई।

chat bot
आपका साथी