नहीं है कोई अर्थ ..अगर शहादत जाएगी व्यर्थ

???? ?? ???? ??? 17 ??????.21 ??? -------------------- -??? ?????????, ???? ?? ???, ??? ??? ????????? ?? ???? ??????????, ????????? : ??????? ???? ?? ???? ??? ??? ??? ?????? ?? ??? ???? ?? ??? ??? ??? ????????? ?? ????? ??? ????? ?????? ???? ????????? ????????? ?? ???? ???? ???? ?? ??? ????? ????? ???? ????? ???? ?????? ?? ?? ?? ???? ????????? ?? ?? ?? ??? ????? ?????

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 10:34 PM (IST)
नहीं है कोई अर्थ ..अगर शहादत जाएगी व्यर्थ
नहीं है कोई अर्थ ..अगर शहादत जाएगी व्यर्थ

सुलतानपुर : पुलवामा कांड को लेकर शहर में लोग रविवार को लोग सड़क पर उतर आए। कसी मुट्ठियां और आंखों में झलकता आक्रोश जमकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे। मानो हर कोई हिसाब बराबर करना चाहता हो। चहुंओर बस एक ही आवाज पाकिस्तान को अब घर में घुसकर सबक सिखाओ भाजपा ने जिलाध्यक्ष जगजीत ¨सह की अगुआई व काशी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र की मौजूदगी में सुपर मार्केट स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में शहीद सीआरपीएफ जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। करीब दो घंटे तक सभा चली। जिसमें जिलाध्यक्ष ¨सह ने कहा कि सरकार और सेना के पराक्रम से आतंकवाद नेस्तनाबूत होकर रहेगा। पीएम मोदी ने फौज को पूरी छूट दे दी है। जो हैवानियत आतंकियों ने दिखाई है उसका पूरा हिसाब लिया जाएगा। मिश्र व पार्टी प्रवक्ता विजय रघुवंशी ने कहा कि पार्टी का हर एक कार्यकर्ता शहीद जवानों के परिवार के साथ है। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.सीताशरण, करुणाशंकर द्विवेदी, पूर्व पालिकाध्यक्ष भोलानाथ व प्रवीन अग्रवाल, बबिता तिवारी, डॉ.जेपी ¨सह, बिन्नू पांडेय, महामंत्री शशिकांत पांडेय, सुशील त्रापिाठी, अजय जायसवाल, रुपेश ¨सह आदि मौजूद रहे। सिविल लाइन स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में नगर विधायक सूर्यभान ¨सह व भाजपा अधिवक्ता परिषद के जयंत ¨सह आदि की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने कैंडिल जलाकर वीर शहीदों की शहादत को याद किया। उधर, शनिवार की देर शाम आइएमए ने जिलाध्यक्ष डॉ.अखंड प्रताप ¨सह व सचिव डॉ.अमित कौशल की अगुआई में आजाद पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पाक प्रधानमंत्री का युवाओं ने पुतला फूंका। कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के रणजीत सलूजा, हामिद राइनी आदि ने पाक मुर्दाबाद के नारे लगाए। गनपत सहाय पीजी कालेज के रासेयो शिविर में शहीदों की याद में मार्च निकाला गया। प्राचार्य डॉ.एके मिश्र व समन्वयक समीर ¨सह ने मार्च के नेतृत्वकर्ताओं को तिरंगा प्रदान किया। भाजयुमों ने जिलाध्यक्ष रामेंद्र ¨सह राणा की अगुआई में तिकोनिया पार्क में जवानों को श्रद्धांजिल दी। इस मौके पर डीसीबी चेयरमैन विजय मिश्र, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सौरभ पांडेय, प्रवीण मिश्र, आशीष मिश्र, आकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी