प्रतापगढ़ के बदमाशों ने डाली थी बैंक में डकैती

सुलतानपुर : लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र में ग्यारह सितंबर को हुई बैंक डकैती का पुलिस ने शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:50 PM (IST)
प्रतापगढ़ के बदमाशों ने डाली थी बैंक में डकैती
प्रतापगढ़ के बदमाशों ने डाली थी बैंक में डकैती

सुलतानपुर : लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र में ग्यारह सितंबर को हुई बैंक डकैती का पुलिस ने शनिवार को राजफाश कर दिया। बैंक लूटने वाला गिरोह प्रतापगढ़ का है। सरगना समेत पांच बदमाश फरार हैं। घटना में शामिल लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने घटना का अनावरण किया।

ग्रामीण बैंक की हरिहरपुर शाखा में गत मंगलवार को सुबह करीब ग्यारह बजे चार नकाबपोश सशस्त्र बदमाश घुस गए थे। मैनेजर, कैशियर व अन्य कर्मियों की पिटाई कर बंधक बनाने के बाद करीब साढ़े आठ लाख रुपये लूट लिए थे। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी वत्स ने प्रोजेक्टर पर घटना की रिकॉर्डिंग दिखाकर खुलासा किया। बताया कि प्रतापगढ़ जिले के कोहड़ौर थानाक्षेत्र अंतर्गत मदुरारानीगंज निवासी हब्बू उर्फ अंकुर सरोज पुत्र शोभनाथ, कोहड़ौर थानाक्षेत्र के बासूपुर निवासी सद्दाम पुत्र फारुक, कोहड़ौर बाजार निवासी अभिषेक पुत्र नेपाल सरोज, लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी सूरज ¨सह पुत्र राजबहादुर ¨सह, बरुआ दक्षिणी निवासी पवन कुमार सरोज पुत्र शोभनाथ व दो अज्ञात ने वारदात को अंजाम दिया था। सूरज व पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरोह का सरगना हब्बू समेत सभी अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। फरार अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। बाबूगंज बाजार में इलाहाबाद बैंक की कैशवैन को लूटने की कोशिश इसी गिरोह ने की थी।

chat bot
आपका साथी