तीन धान खरीद केंद्रों पर नहीं हो रही खरीद

विकास खंड क्षेत्र में चार धान क्रय केंद्र स्थापित हैं जहां अभी तक एक तोला धान की खरीद नहीं की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 10:57 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 10:57 PM (IST)
तीन धान खरीद केंद्रों पर नहीं हो रही खरीद
तीन धान खरीद केंद्रों पर नहीं हो रही खरीद

अमेठी : शासन के निर्देश पर धान क्रय केंद्र पंद्रह अक्टूबर से खोले गए हैं, लेकिन अभी तक किसानों की उपज की खरीद शुरू नहीं हुई है।

विकास खंड क्षेत्र में चार धान क्रय केंद्र स्थापित हैं, जहां अभी तक एक तोला धान की खरीद नहीं की गई है। खरीद शुरू हुए पंद्रह दिन बीतने जा रहा है, बावजूद इसके अभी तक मिलर का एलाटमेंट तक नहीं किया जा सका है। वहीं तीन केंद्र जमुवारी, दादरा व पलियापूरब में कांटा तक नहीं लगा है। जबकि विपणन केंद्र मुसाफिरखाना खुला मिला। केंद्र प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि अभी तक 200 किसानों के कागजात सत्यापन के लिए भेजे गए हैं। अभी धान लेकर किसान केंद्र पर नहीं आए हैं। तौल दो नवम्बर से की जाएगी। राजस्व विभाग द्वारा किसान पंजीकरण में सुस्ती व मिल अटैच नहीं होने से तौल में बिलंब हो रहा है। इस बाबत एसडीएम रामशंकर ने कहा कि धान खरीद के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी