कुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए तैयार हो रही वा¨शग लाइन

स्त्रह्य ???? ???? ???? ?????? ?? ???? ??????? ?? ?????? ?????? ??? ??????? ?? ??? ???? ??? ?? ???? ???? ??? ?? ??? 46 ???? ?? ??????? ????? 15 ???? ???????? ?? ?? ?????? ??? ?? ??? ??? ?????? ?????? ?? ??? ?? ??? 329 ?????? ??? ????? ????? ?? ????? ?? ?? ??? ??? ??? ????????? ?????????? ?? ??? ?? ?? ??? ??? ???? ???? ???? ??? ???? ????? ?? ??

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 09:39 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 09:39 PM (IST)
कुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए तैयार हो रही वा¨शग लाइन
कुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए तैयार हो रही वा¨शग लाइन

सुलतानपुर : जनवरी से प्रयाग में शुरू हो रहे अर्धकुंभ को लेकर रेलवे ने कमर कस ली है। लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। निर्बाध व बेहतर तरीके से रेल परिचालन को लेकर भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं। कुंभ स्पेशल ट्रेनों की फिटनेस के लिए स्थानीय वा¨शग लाइन पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। 10 जनवरी से 30 मार्च तक मेला रैक की प्राइमरी फिटनेस एवं टर्मिनल मेंटेनेंस का काम यहीं पर होगा। कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। सुलतानपुर उपमंडल से होकर आवागमन करने वाली रेलगाड़ियों की फिटनेस के लिए लोको कालोनी स्थित रेलवे साइ¨डग की क्षमता बढ़ाई जा रही है। एक नंबर वा¨शग लाइन की पानी की पाइप के लीकेज दुरुस्त किए जा रहे हैं। दो नंबर लाइन के अधूरे निर्माण कार्य पूरा करने के लिए अनुरक्षण विभाग को 15 दिसंबर तक का समय दिया गया है। रात में भी गाड़ियों का मेंटेनेंस किया जा सके, इसके लिए एलईडी लाइट लगाई जा रहीं हैं।

रेलवे बिजली विभाग के वरिष्ठ खंड अभियंता एससी द्विवेदी ने बताया कि दोनों लाइनों की पिट पर 110 वोल्ट की 100 डीसी ट्यूब लाइट लगाई जाएंगी। परिसर में पर्याप्त रोशनी के लिए 120 वॉट के 10 व 35 वॉट के 16 ओवरहेड एलईडी लाइट भी लगाई जाएगी। 15 दिसंबर के बाद वा¨शग लाइन की दूसरी पिट भी संचालित होने लगेगी। जिसके बाद 600 मीटर लंबे दोनों ट्रैक पर 26-26 कोच की एक साथ धुलाई हो सकेगी। इससे ट्रेनों की फिटनेस में कम समय लगेगा।

chat bot
आपका साथी