झमाझम बारिश से मुदित हुए लोग, खिले चेहरे

By Edited By: Publish:Fri, 12 Sep 2014 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 12 Sep 2014 09:23 PM (IST)
झमाझम बारिश से मुदित हुए लोग, खिले चेहरे

सुल्तानपुर : तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने के बाद शुक्रवार को दोपहर झमाझम बारिश हुई तो लोगों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई पड़ी। लगातार बरसात होने से शहर के कई मुहल्लों में जलभराव हो गया। जलनिकासी की पर्याप्त न होने से घरों में पानी घुस गया। सड़क व पटरियों पर कीचड़ जमा हुआ है।

इस सीजन में पहली बार लोगों को मानसूनी बारिश का एहसास हुआ। संभावित सूखे से परेशान जिले के लोगों को शुक्रवार दिन में हुई झमाझम बारिश से राहत मिली। तीन दिन से आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन शहरी क्षेत्र में बूंदाबांदी से तेज पानी नहीं गिरा। पंरतु शुक्रवार को सुबह से उमड़ रहे बादल दोपहर में मेहरबान हो गए। काले बादलों ने जमकर पानी बरसाया। करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। दिनभर रुक-रुक कर रिमझिम वर्षा व बूंदाबांदी हो रही है। आज की बारिश से न केवल फसलों को लाभ हुआ है, बल्कि मौसम भी परिवर्तित हो गया है। तापमान गिर गया है, लेकिन उमस में ज्यादा अंतर नहीं हुआ है। बारिश के चलते शहर के राइननगर, खैराबाद, दरियापुर, शास्त्रीनगर, निरालानगर, आजादनगर, कृष्णानगर, डिहवा, नवीपुर, घरहां, लाला का पुरवा आदि मुहल्लों में जलभराव हो गया। नालियां चोक होने से कई घरों में पानी घुस गया। बरसात का गंदा पानी सड़कों पर जमा हुआ है। जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से जगह-जगह कीचड़ व गंदा पानी भरा हुआ है। सड़क व पटरियां पानी से डूबीं हुई हैं। पंत स्टेडियम, लालडिग्गी मुहल्ले में सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है। आज की बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। शहर के इर्द-गिर्द ग्रामीण क्षेत्रों में धान के खेतों में पानी भर गया है। खरीफ की फसलों व साक-सब्जियों के लिए भी आज की बरसात का पानी लाभदायक है। चांदा संवादसूत्र के अनुसार, कोइरीपुर नगर पंचायत में स्थित सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, रामगंज, मुकुंदपुर, चौकिया, अवसानपुर, बैतीकलां, छतौना आदि इलाकों में दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जलभराव हो गया है। जहां किसानों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी