हैंडबाल में सुलतानपुर पहुंचा बुलंदियों पर

???? ?? ???? ??? 21 ??????.25 ?? 30 ?? ??? =---------------- ????? ????? -???? ????? ?? ??????? ?????? ???? ?????? ??? ?? -?????? ? ?? ?????? ???? ?? ????????? ????????????? ??? ???????????? ?? ???? ?????? ?????? ???????? ???? ????????? ??? 2005 ?? ???? ?? ???? ??? ??????? ?? ??????? ??????

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:53 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 11:53 PM (IST)
हैंडबाल में सुलतानपुर पहुंचा बुलंदियों पर
हैंडबाल में सुलतानपुर पहुंचा बुलंदियों पर

सुलतानपुर :

सन 2005 के पहले तक जिले में हैंडबाल से खिलाड़ी परिचित ही नहीं थे। इकलौते स्टेडियम में इसकी नर्सरी शुरू हुई और फिर झड़ी सी लग गई। नए-नए होनहार बिरवान खिलाड़ी निकलने लगे। मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक की टीमों में इनका दबदबा रहने लगा। फिलवक्त कृष्ण कुमार ने यूपी सीनियर टीम की कप्तानी हासिल करके इसे बुलंदियों पर पहुंचा दिया है। आनंद पांडेय ने भी टीम में जगह बना रखी है। इसके अलावा दर्जनों राष्ट्रीय खिलाड़ियों की लंबी कतार है। महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। प्रदेश की जूनियर एवं सब जूनियर टीम में भी यहीं के खिलाड़ियों का वर्चस्व बढ़ता ही जा रहा है।

------------

आनंद पांडेय-करीब पांच वर्षों से लगातार प्रदेशीय टीम के सदस्य, दो वर्षों तक कप्तान भी रह चुके हैं। दर्जनों राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व मध्यमवर्गीय परिवार से निकल कर बने आईकॉन।

------

प्रवीण मिश्र-निम्न मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हुए कड़ी मेहनत के जरिए यूपी टीम तक पहुंचे। आठ वर्षों से निरंतर प्रदेशीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का गौरव, कप्तानी भी की। अब कोच के रूप में भी सक्रिय हैं।

------------

कृष्ण कुमार गौतम-सात वर्षों से यूपी की सबजूनियर, जूनियर व सीनियर टीम के सदस्य रहते हुए यूपी का प्रतिनिधित्व, खेल कोटे से आर्मी में हवलदार बने व अब यूपी टीम के कप्तान।

-----------

अंकिता ¨सह-पहली बार सन् 2006 में चर्चा में आईं। पहले मंडलीय टीम और फिर लगातार आगे बढ़ते हुए वे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में यूपी का प्रतिनिधित्व किया। प्रदेशीय जूनियर व सीनियर टीमों की कप्तानी भी मिली। राष्ट्रीय शिविर में भी रै¨कग बनाई।

-------------

अफसार अहमद-सिविल लाइन निवासी, अयोध्या मंडल की कप्तानी के बाद राज्य स्तरीय कई प्रतियोगिताओं में कामयाबी हासिल कर यूपी टीम में बनाई जगह। आधा दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व। खेल कोटे से अब फौज की भी सेवा।

---------

साम्या शाह- नवोदित खिलाड़ियों में बेहद प्रतिभावान, पांच वर्षों के भीतर जूनियर एवं सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रदेशीय टीम का प्रतिनिधित्व, यूपी जूनियर टीम की कप्तान।

--------------

...सभी एक से बढ़कर एक

जिला क्रीड़ाधिकारी रहे सुरेश बोनकर को जिले में हैंडबाल की नर्सरी तैयार करने का श्रेय जाता है। उन्होंने 2005 से 12 तक अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने दो दर्जन से ज्यादा प्रतिभावान खिलाड़ी चुने। इनमें विक्रम ¨सह, उदयप्रताप ¨सह, अनुप्रिया, दीप्ति ¨सह, रवींद्रपाल, कृष्ण कुमार, आशिफ खान, रामानंद तिवारी, पूनम मिश्र, निशा शर्मा, शिल्पी गौतम, श्रेया बरनवाल, साक्षी यादव, अंजनी गुप्ता, प्रियंका, सुमित गौड़, शुभम चौहान, निहाल जायसवाल, जय¨सह, पंकज कुमार, कामरान, सूरज गुप्ता व विजय यादव ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में यूपी का प्रतिनिधित्व का जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। इनमें करीब दर्जन भर ऐसे हैं जिन्होंने यूपी की सीनियर टीम में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी