कूड़े-कचरे से पटी नालियां, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी

जयसिंहपुर: स्वच्छ भारत निर्माण के सपनों को चकना चूर करने के लिए जितने जिम्मेदार अधिकारी हैं, उतना ही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 09:54 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 09:54 PM (IST)
कूड़े-कचरे से पटी नालियां, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी
कूड़े-कचरे से पटी नालियां, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी

जयसिंहपुर: स्वच्छ भारत निर्माण के सपनों को चकना चूर करने के लिए जितने जिम्मेदार अधिकारी हैं, उतना ही आम जन भी। जहां सफाई का जिम्मा संभालने वाले विभागीय कर्मचारी महज खाना पूर्ति कर रहे हैं, वहीं जागरूकता के बाद भी आम जन गंदगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बात कर रहे हैं जय¨सहपुर कस्बे की जहां सड़क के दोनों तरफ पक्की नालियां बनी हुई हैं। जिससे बरसात व घरों का पानी बहकर आबादी से दूर जाता है। लेकिन साफ-सफाई के अभाव में दोनों तरफ नालियां कचरों से भटी पड़ी हैं। जल निकासी न होने से गंदा पानी रोड़ पर फैल रहा है। जिससे उठने वाले दुर्गंध से राहगीरों व कस्बे वासियों को भारी मुसीबत उठानी पड़ रही है। व्यवस्था को बेपटरी करने के लिए जितने जिम्मेदार सफाई कर्मचारी हैं, उतने ही जिम्मेदार कस्बे में स्थित दुकानदार भी। जो कचरे की थैली दूर न फेंक कर इन्हीं नालियों में कचरे को डाल देते हैं। कचरे को नष्ट या किसी अन्य स्थान पर न ले जाने की वजह से सड़क किनारे जमा कचरा नालियों में चला जाता है। जिससे नाली से जलनिकासी अवरुद्ध हो जाती है। कस्बे से होकर गुजरने राहगीरों पर भी यह रास्ता भारी पड़ रहा है। नालियों में बदबूदार पानी इकठ्ठा होने से संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। वही बुधवार को हुई बरसात ने कस्बेवासियों की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं। इस संबंध में बीडीओ विनय मिश्र ने बताया जल्द ही सफाई कर्मियों को लगाकर नालियों को साफ कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी