अतिक्रमणकारियों पर सख्त हुआ रेल महकमा

सुलतानपुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ रेलवे प्रशास

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 10:30 PM (IST)
अतिक्रमणकारियों पर सख्त हुआ रेल महकमा
अतिक्रमणकारियों पर सख्त हुआ रेल महकमा

सुलतानपुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ रेलवे प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। तीन दिनो पूर्व अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी की गई थी। बावजूद इसके जब उन्होंने सरकारी जमीन खाली नहीं की तो मंगलवार को रेलवे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मुनादी पिटाकर दो दिन में अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है।

सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी छोर पर स्थित 34 बी लखनऊनाका रेलवे क्रा¨सग के आसपास रेल पटरियों के बगल व गभड़िया ओवरब्रिज के नीचे रेलवे की भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है। कुछ ने तो बकायदा स्थाई निर्माण करके उसमें दुकानें खोल रखी हैं। इन लोगों को चिन्हित करके सहायक मंडल अभियंता आरके सैनी गत 25 मार्च को अविलंब अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी थी। लेकिन इसका अतिक्रमणकारियों पर कोई असर नहीं हुआ। जिसके बाद मंगलवार को पूर्वाह्न स्टेशन अधीक्षक लखनलाल मीना, आरपीएफ इंस्पेक्टर सीपी मिश्रा, रेलवे अनुरक्षण विभाग के अभियंता मनोज कुमार ¨सह व राजकीय रेलवे पुलिस के दल ने संयुक्त रूप से मौके पर जाकर अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी दी। आरपीएफ थानेदार मिश्र ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को दो दिन की मोहलत दी गई है। इस दौरान यदि उन्होंने रेलवे भूमि नहीं खाली तो शुक्रवार को जेसीबी से अतिक्रमण ढहा दिया जाएगा और अवैध कब्जेदारों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी