उपाध्यक्ष व प्रबंधक पर धोखाधड़ी का मुकदमा

सुलतानपुर : शहर के लोहरामऊ स्थित कमलाकर आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के उपाध्यक्ष व प्रबंधक फर्जी नियुक

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 11:05 PM (IST)
उपाध्यक्ष व प्रबंधक पर धोखाधड़ी का मुकदमा

सुलतानपुर : शहर के लोहरामऊ स्थित कमलाकर आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के उपाध्यक्ष व प्रबंधक फर्जी नियुक्ति व धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है।

सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनाथ पाठक ने कमलाकर आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में प्राचार्य व शिक्षकों की नियुक्ति में प्रबंध कमेटी द्वारा बरती जा रही अनियमितता पर डीएम को गत दिवस शिकायती पत्र दिया था। जिलाधिकारी ही महाविद्यालय प्रबंधतंत्र के पदेन अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने मामले की जांच एसडीएम सदर से कराई। एसडीएम सदर ने जांच आख्या में प्रबंधतंत्र उपाध्यक्ष उपेंद्र नारायण मिश्र व प्रबंधक रायसाहब ¨सह को दोषी ठहराया। आरोपों की पुष्टि हुई कि उपाध्यक्ष मिश्र ने अध्यक्ष न रहते हुए भी अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए कई शिक्षकों व प्राचार्य की नियुक्ति में प्रबंधक राय साहब ¨सह के साथ फर्जीवाड़ा किया। संस्था के चुनाव में भी अनियमितता बरती गई। जिस पर डीएम एस.राज¨लगम ने जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार ¨सह को दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। शहर कोतवाल आजाद ¨सह केशरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

chat bot
आपका साथी