आश्वासन से निराश होमगार्डों ने फिर भरी हुंकार

सुलतानपुर : अगस्त माह में आंदोलन के दौरान मुख्य सचिव द्वारा मांगे पूरी किए जाने का आश्वासन दिए जाने

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 10:22 PM (IST)
आश्वासन से निराश होमगार्डों ने फिर भरी हुंकार

सुलतानपुर : अगस्त माह में आंदोलन के दौरान मुख्य सचिव द्वारा मांगे पूरी किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर एक बार फिर होमगार्ड जवानों ने आंदोलन के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में एक अक्टूबर से जिला मुख्यालयों पर कार्यबहिष्कार एवं चार अक्टूबर से लखनऊ के जीपीओ पार्क में अनशन किए जाने की चेतावनी दी है।

उत्तर प्रदेश होमगा‌र्ड्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन के पैड पर मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को लिखे पत्र में जवानों ने कहा है कि विगत अगस्त माह में बारह महीने की ड्यूटी एवं उचित मानदेय के लिए जिला मुख्यालयों पर आंदोलन किया गया था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर के जवान लखनऊ में डेरा डाल दिए थे। जवानों की एकजुटता को देखते हुए आठ अगस्त को विशेष सचिव होमगा‌र्ड्स एवं मुख्य सचिव ने जवानों की समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त कराया था। बावजूद इसके एक माह से ज्यादा का समय बीत चुका है, अभी तक शासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अगर शासन द्वारा 30 सितंबर तक जवानों के आश्वासन का शासनादेश नहीं लागू किया गया तो 1 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में जवान कार्यबहिष्कार करेंगे। चार अक्टूबर को लखनऊ में आमरण अनशन पर बैठेंगे। पत्र में जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामतीरथ प्रजापति, प्रदेश संगठन मंत्री मनोज कुमार यादव, राजेंद्र कुमार सरोज, अरुण कुमार गुप्ता, मो.परवेज, राम अवतार मौर्या, संतोष कुमार, विजय दत्त, कर्मराज द्विवेदी आदि के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी