आलापुर व चिरानेपट्टी में मातमी सन्नाटा

सुलतानपुर : आलापुर मिठाई दुकानदार का गांव जबकि कटघर चिरानेपट्टी उसके दुकान के कारीगर का गांव। दोनों

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 12:15 AM (IST)
आलापुर व चिरानेपट्टी में मातमी सन्नाटा

सुलतानपुर : आलापुर मिठाई दुकानदार का गांव जबकि कटघर चिरानेपट्टी उसके दुकान के कारीगर का गांव। दोनों गांवों में रविवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि शनिवार देररात दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। लेकिन रिश्तेदार, नातेदार व गांव-पड़ोसी आदि का आना-जाना लगा रहा।

बतातें चलें कि शनिवार की अलसुबह अपनी ही दुकान के बाहर सो रहे मिठाई प्रतिष्ठान के मालिक व उनके कारीगर के ऊपर से रौंदता हुआ टैंकर गुजर गया था, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। पांडेय बाबा बाजार में लखनऊ-बलिया हाइवे के किनारे कादीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आलापुर गांव निवासी शिवप्रसाद ¨सह उर्फ पप्पू (45) पुत्र रामजस ¨सह की मिठाई व जलपान की दुकान है। रोजाना की तरह वे शुक्रवार की रात दुकान बंद करने के बाद बाहर चारपाइ पर सो रहे थे। दोस्तपुर थानाक्षेत्र के कटघरा चिरानेपट्टी गांव निवासी दुकान पर मिठाई बनाने वाला कारीगर ¨पटू ¨सह (38) पुत्र जंगबहादुर ¨सह भी बगल में सो रहा था। शनिवार को भोर में करीब चार बजे तेज रफ्तार अज्ञात टैंकर ने दोनों रौंद दिया।

इनसेट..: बाजार में स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग

मोतिगरपुर : पांडेय बाबा बाजार में सड़क पर स्पीड ब्रेकर न होने के चलते वाहन तीव्रगति से चलते हैं। जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। क्षेत्रवासी लंबे समय से बाजार में बनवाए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र प्रशासन ने स्पीड ब्रेकर नहीं बनवाया तो प्रदर्शन किया जाएगा।

इनसेट..: ग्रामीण इलाकों में अमूमन दिखता है यह नजारा

सुलतानपुर : पांडेयबाबा बाजार में हाइवे किनारे हुआ हादसा दिलदहला देने वाला है। लेकिन विडंबना यह है कि हाइवे किनारे बसी बाजारों में दुकान बंद करने के बाद दुकानदार व श्रमिक प्रतिष्ठान के सामने फो¨ल्डग, चारपाई व बेंच आदि बिछाकर रात में सो जाते हैं। सड़कों पर तेज रफ्तार में चलने वाले वाहन के चालक अगर जरा सा भी चूके तो पांडेयबाबा बाजार जैसे हादसे हो जाते हैँ।

chat bot
आपका साथी