पटना-कोटा एक्सप्रेस से टकराया वनरोज

सुलतानपुर : पटना-कोटा एक्सप्रेस से गुरुवार को शाम करीब सात बजे पखरौली रेलवे स्टेशन के निकट अचानक एक

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 11:25 PM (IST)
पटना-कोटा एक्सप्रेस से टकराया वनरोज

सुलतानपुर : पटना-कोटा एक्सप्रेस से गुरुवार को शाम करीब सात बजे पखरौली रेलवे स्टेशन के निकट अचानक एक वनरोज टकरा गया। जिससे पायलट ने ट्रेन मौके पर ही रोक दी। इससे करीब आधे घंटे तक ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ।

पटना से कोटा जा रही गाड़ी संख्या 13239 के सामने उतरेटिया जफराबाद रेलखंड के भदैंया-पखरौली रेलवे स्टेशन के बीच अचानक एक वनरोज आ गया। वनरोज ट्रेन के इंजन में फंसकर काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया। इससे इंजन में खामी आ गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने इंजन में फंसे मृत वनरोज को बाहर निकाला और इंजन की खामी दूर की। करीब आधे घंटे बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

chat bot
आपका साथी