वरदे वीणा वादिनि वरदे..

सुलतानपुर : ऋतुराज बसंत के आगमन के महापर्व बसंत पंचमी पर शुक्रवार को जिलेभर में विविध कार्यक्रम आयोज

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 10:13 PM (IST)
वरदे वीणा वादिनि वरदे..

सुलतानपुर : ऋतुराज बसंत के आगमन के महापर्व बसंत पंचमी पर शुक्रवार को जिलेभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्या की अधिष्ठात्री देवी भगवती सरस्वती की शैक्षिक संस्थानों में पूजा-आराधना हुई। धर्मस्थलों में विविध अनुष्ठान किए गए। आदि गंगा गोमती के सीताकुंड घाट स्थित तट पर स्नान-ध्यान-दान का भी सिलसिला चला। सामाजिक संगठनों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए।

शहर के कुड़वारनाका व डाकखाना चौराहा स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ व गायत्री शक्ति पीठ में सुबह से ही पीतवस्त्र धारी परिव्राजकों की उपस्थिति में विविध धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए गए। देवी भगवती की आराधना के साथ-साथ वरदे वीणा वादिनि वरदे के स्वर गूंजते रहे.। निरालानगर स्थित गायत्री मंदिर में भी श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। बसंतोत्सव पर ज्ञान, विज्ञान, कला, बुद्धि मेधा, धारणा की शक्ति के रूप में विद्या की देवी मां सरस्वती का सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंदनगर में पूजन-अर्चन व समर्पण का कार्य पूरी श्रद्धा व पारंपरिक ढंग से संपन्न हुआ। सुबह आठ बजे विद्यालय के आचार्यद्वय महेश शुक्ला व राजबहादुर शर्मा के नेतृत्व में सरस्वती पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सभाजीत वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष पूजन-अर्चन व हवन कर कार्यक्रम में भाग लिया। जिसके बाद विद्यालय के आचार्यों के साथ क्रमश:सभी कक्षाओं के छात्रों ने हवन-पूजन किया। राष्ट्र व समाज के मंगलमय उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक सुभाष, सुशील त्रिपाठी, समाजसेवी आलोक आर्या, विद्यालय अध्यक्ष कृपाशंकर द्विवेदी, प्रबंधक शिव नारायण तिवारी आदि मौजूद रहे। गोसाईंगंज संवादसूत्र के अनुसार, नटौली इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य राजदेव तिवारी के संयोजन में बसंतोत्सव मनाया गया। देवी भगवती की पूजा-आराधना के बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया। शिक्षकों ने ज्ञान, विज्ञान, कला एवं संस्कृति के महत्व को इंगित किया। परऊपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय में प्रधानाचार्य कुलदीप श्रीवास्तव के संयोजन में बसंतोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

chat bot
आपका साथी