केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस, प्रदर्शन

सुलतानपुर : अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारी-कार्यकर्ता गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उ

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 09:41 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 09:41 PM (IST)
केंद्र सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस, प्रदर्शन

सुलतानपुर : अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारी-कार्यकर्ता गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर पड़े। भाजपा की केंद्र सरकार को जन व किसान विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट पहुंचकर शासन-प्रशासन व केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाने की मांग की।

अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले तिकोनिया पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिलामंत्री सत्यराम यादव ने कहाकि केंद्र सरकार के जनविरोधी व किसान विरोधी नीति के चलते किसानों और मजदूरों का जीवन बदतर हो गया है। मोदी सरकार राशन में कटौती, रसोई गैस की सब्सिडी को खत्म करना चाहती है। गरीबों का निवाला छीनने का काम कर रही है। इसी की वजह से ¨हदुस्तान की 77 फीसदी आबादी भुखमरी की शिकार हो रही है। जिला संयुक्त सचिव इंद्रजीत यादव ने कहाकि मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। जिलाध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहाकि किसानों को गन्ना बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है। फसलों की बर्बादी का मुआवजा आज तक नहीं दिया गया। इस मौके पर जवाहरलाल, कुलदीप यादव, महेश तिवारी आदि दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी