डीजल व पेट्रोल की कीमतों में मूल्य वृद्धि को लेकर जअपा ने जताया विरोध

मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:13 AM (IST)
डीजल व पेट्रोल की कीमतों में मूल्य वृद्धि को लेकर जअपा ने जताया विरोध
डीजल व पेट्रोल की कीमतों में मूल्य वृद्धि को लेकर जअपा ने जताया विरोध

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डीजल-पेट्रोल मूल्य वृद्धि वापस लेने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गांवों में धरना देकर राष्ट्रपति के नाम 14 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को भेजा।

मीरजापुर मंडल अध्यक्ष डा. भागीरथी सिंह मौर्य व जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रत्येक सोमवार को धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जा रहा है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन द्वारा मांगों को अनसुना किया जा रहा है। कहा कि जन अधिकार पार्टी की तरफ से डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतें वापस किए जाने, दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों की हो रही हत्याएं एवं उत्पीड़न पर रोक लगाए जाने, पूरे देश में एक समान शिक्षा प्रणाली लागू किए जाने, जांच के नाम पर बीज व्यवसायियों का उत्पीड़न बंद किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। इसमें राम नारायन प्रजापति, सभापति सिंह, शीतला प्रसाद, रानी सिंह, रवि रंजन शाक्य, अनिरुद्ध सिंह, विजय सिंह, विनोद कुमार, श्रीपति विश्वकर्मा, चंद्रशेखर, ताज अंजुम, अवनीश सिंह, बृजेश, नागेंद्र, मनोज आदि ने अपने-अपने गांवों में विरोध जताया।

chat bot
आपका साथी