कार्यकर्ता गंभीरता से लें मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को

जासं, सोनभद्र : समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को जिला कार्यालय पर हुई। इसमें जिलाध्यक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 08:21 PM (IST)
कार्यकर्ता गंभीरता से लें मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को
कार्यकर्ता गंभीरता से लें मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को

जासं, सोनभद्र : समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को जिला कार्यालय पर हुई। इसमें जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जिले के नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में हो इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता पुनरीक्षण कार्यक्रम में लग जाएं। बताया कि निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण की यह अंतिम प्रक्रिया है, जिसके आधार पर ही आगामी लोकसभा के चुनाव के लिए मतदान होगा। ऐसी दशा में सपा के कार्यकर्ता निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से लेते हुए इसकी सफलता में लग जाएं जिससे मतदाताओं के अधिक से अधिक नाम वोटर लिस्ट में बढ़ सके। श्री यादव ने बताया कि इस कार्य की जिम्मेदारी बूथ वार सौंपी गई है, ताकि कहीं पर कोई कमी न रहने पाये। जिला महासचिव सईद कुरैशी ने कहा कि सपा के एक-एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस कार्य को पूरी जिम्मेदारी से निभाते हुए प्रत्येक बूथ पर जाएं। इस मौके पर रामनिहोर यादव, हिदायत उल्ला खां, विजय शंकर जायसवाल, मंदाकिनी पांडेय, बुद्धिनारायण यादव, निधि पांडेय, प्रमोद यादव, बाबूलाल, शेकरार अहमद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी