अनपरा बाजार में सफाई के लिए उठाई आवाज

अनपरा बाजार में साफ-सफाई को लेकर रविवार को व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। अनपरा बाजार निवासी विनय पांडेय धीरज तिवारी पिटू वर्मा संजय जैन आदि ने कहा कि अनपरा बाजार में साफ-सफाई का घोर अभाव है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 06:11 AM (IST)
अनपरा बाजार में सफाई के लिए उठाई आवाज
अनपरा बाजार में सफाई के लिए उठाई आवाज

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : अनपरा बाजार में साफ-सफाई को लेकर रविवार को व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। अनपरा बाजार निवासी विनय

पांडेय, धीरज तिवारी, पिटू वर्मा, संजय जैन आदि ने कहा कि अनपरा बाजार में साफ-सफाई नहीं हो रही है। चहुंओर फैली गंदगी से दुकानदारों व ग्राहकों का जीना दुश्वार हो गया है। गंदगी की वजह से बाजार में लोग आना कम कर दिए हैं। सरकार द्वारा साफ-सफाई के लिए लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन सम्बंधित विभाग के कर्मी व जनप्रतिनिधि महज कागजों पर सारे आंकड़े को दर्शा कर स्वच्छता अभियान के साथ मजाक किया जा रहा है। 17 मार्च को महावीरी झंडा शोभायात्रा अनपरा बाजार से निकलनी है। लेकिन इस दशा में सफाई कराए जाने की ठोस पहल अभी तक नही की गई है। इन समस्याओं को लेकर बाजार के व्यवसायियों ने नारेबाजी करते हुए सम्बंधित अधिकारियों से बाजार में साफ-सफाई कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी