सड़क मरम्मत के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

दर ब्लाक के बभनौली गांव के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोप लगाया कि इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। चेतावनी दिया कि अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। राब‌र्ट्सगंज स्थित ईदगाह के सामने से बभनौली जाने वाली मार्ग गड्ढ़े में तब्दील हो गई। हल्की बारिश होने के बाद भी गड्ढ़ों में पानी भर जाने से लोगों को आवागम करने में काफी परेशानियों का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 09:31 PM (IST)
सड़क मरम्मत के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन
सड़क मरम्मत के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : सदर ब्लाक के बभनौली गांव के ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोप लगाया कि इसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। चेतावनी दिया कि अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

राब‌र्ट्सगंज स्थित ईदगाह के सामने से बभनौली जाने वाली मार्ग गड्ढ़े में तब्दील हो गई। हल्की बारिश होने के बाद भी गड्ढ़ों में पानी भर जाने से लोगों को आवागम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार धरना-प्रदर्शन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीण शिवराज मौर्य ने कहा कि सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े बन जाने से आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी रास्ते से हर दिन बच्चे स्कूल जाते हैं, लेकिन प्रशासन को यह समस्या नहीं दिखाई दे रही है। अधिकारियों से शिकायत करने के बाद सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। श्याम सुंदर ने कहा कि सड़क की मरम्मत न होने से बारिश के मौसम में चलना मुश्किल हो जाता है। वन्ने ने कहा कि जिला मुख्यालय से सटा गांव होने के बाद भी अधिकारियों की नजर इस पर नहीं पड़ रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इसमें गंगा, दीपक, श्वेता, मालती, बाबू, अब्दुल वशर, मोहम्मद मुश्ताक आदि थे।

chat bot
आपका साथी