विजिलेंस टीम ने की छापेमारी

तहसील मुख्यालय पर गुपचुप ढंग से बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने बड़े बिजली उपभोक्ताओं के प्रतिष्ठानों एवं आवासीय परिसर में बुधवार को दुपहर बाद छापामारी शुरू की। इस छापामारी की भनक लगते ही नगरवासियों में हड़कंप मच गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:06 PM (IST)
विजिलेंस टीम ने की छापेमारी
विजिलेंस टीम ने की छापेमारी

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील मुख्यालय पर गुपचुप ढंग से बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने बड़े बिजली उपभोक्ताओं के प्रतिष्ठानों एवं आवासीय परिसर में बुधवार को दोपहर बाद छापामारी शुरू की।

समाचार भेजे जाने तक टीम एक होटल की जांच पड़ताल में लगी हुई थी। विजिलेंस प्रभारी फूलचन्द्र सिंह की अगुवाई में बिजली विभाग की मंडल स्तरीय रेड सेल प्रभारी विमलेश सिंह आधा दर्जन विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ  दोपहर बाद दुद्धी पहुंचे। यहां पहले से चिन्हित बड़े आवासीय भवनों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापामारी कर कनेक्शन की वैधता एवं खपत की जानकारी खंगालने में जुट गई। समाचार भेजे जाने तक आधा दर्जन लोगों की जांच पड़ताल में टीम ने व्यापक पैमाने पर बिजली चोरी करने की बात बताई है। अभी कुछ अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की संभावना द्वारा  जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी