मतदान प्रतिशत बढ़ाने को शहरी मतदाता आएं आगे

सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज नगर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल व जिला प्रशासन के सहयोग से रविवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली पूरे नगर का भ्रमण करते हुए बढ़ौली चौक पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान रैली के माध्यम से लोगों को चुनाव के दिन बूथों पर पहुंचकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 May 2019 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 05 May 2019 08:38 PM (IST)
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को शहरी मतदाता आएं आगे
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को शहरी मतदाता आएं आगे

जासं, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज नगर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल व जिला प्रशासन के सहयोग से रविवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली पूरे नगर का भ्रमण करते हुए बढ़ौली चौक पर आकर समाप्त हुई।

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शहरी इलाके में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहरी मतदाता आगे आएं। पूर्व मतदान के मुताबिक शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत का कम होना पाया गया है, जबकि शहरी क्षेत्रों में प्रबुद्धजनों की आबादी ग्रामीणों से ज्यादा है। सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि मतदान के दिन 19 मई को सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा, लिहाजा समय का ध्यान रखते हुए राब‌र्ट्सगंज शहर के नागरिक मतदान के लिए आगे आएं। इस मौके पर यमुनाधर चौहान, डीपीआरओ आरके भारती, जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल रतनलाल गर्ग, विमल जालान, शरद जायसवाल, अंकूर जैन, सत्यपाल जैन, कौशल शर्मा, शिव सांवरियां, विमल अग्रवाल, मुस्ताक खान, अनवार अहमद, प्यारे भाई आदि रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी