नहीं सहन हुई कचरे की सड़ांध तो खुद उठा लिया फावडा

मंगलवार को जब दरवाजे के सामने फैले कचरे का सड़ांध सहन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:24 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:24 PM (IST)
नहीं सहन हुई कचरे की सड़ांध तो खुद उठा लिया फावडा
नहीं सहन हुई कचरे की सड़ांध तो खुद उठा लिया फावडा

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : मंगलवार को जब दरवाजे के सामने फैले कचरे का सड़ांध सहन नहीं हुआ तो अनपरा नगर पंचायत के नागरिक खुद ही फावडा उठाकर साफ-सफाई करना शुरू कर दिए हैं। कोरोना महामारी के दौर में गंदगी की भरमार से संक्रामक बीमारियों के प्रसार की बढ़ती आशंका देख लोगों में भय व्याप्त है।

लोगों का कहना है कि नगर पंचायत का गठन हुए एक वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। कितु इस दौरान एक बार भी क्षेत्र के नालियों की साफ-सफाई नहीं कराई गई है। इससे संपूर्ण क्षेत्र की नालियां चोक हो गई हैं। इस बीच पिछले चार दिनों से नियमित रूप से हो रही बरसात के कारण नालियों का कचरा जहां सड़क पर आ गया है, वहीं नालियों का पानी भी सड़क पर ही बह रहा है। कचरे की सड़ांध के बीच नागरिक नारकीय स्थिति में जीवन-यापन करने को विवश हैं। साथ ही कचरे के बीच सड़क पर ही नाली का पानी बहने के कारण आवागमन भी प्रभावित हो रहा है। सक्षम लोग तो अपने संसाधनों से कचरे का निस्तारण करवा दे रहे हैं, कितु अधिकांश स्थलों पर स्थिति अत्यंत विकट है। लोगों का कहना है कि बार-बार ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी अभी तक नगर पंचायत प्रशासन द्वारा साफ-सफाई के संबंध में स्थाई प्रबंध नहीं किया जा सका है। लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस संबंध में तत्काल आवश्यक कदम उठाये जाने की मांग की है।

वर्जन

साफ-सफाई की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। कतिपय औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद साफ-सफाई का स्थाई प्रबंध हो जाएगा। इस बीच वैकल्पिक सहारों से नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई कराई जा रही है।

-भारत सिंह, प्रभारी अधिशासी अधिकारी अनपरा।

chat bot
आपका साथी