शिक्षकों ने पदोन्नति के लिए चलाया ट्विटर अभियान

जागरण संवाददाता सोनभद्र प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों ने अपनी पदोन्नति की मांग को लेकर ट्विटर अभियान चलाया। सरकार से मांग की कि प्रदेश के सभी जिलों में 5 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की पदोन्नति प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा उच प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के पद पर की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Jan 2022 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 03 Jan 2022 05:58 PM (IST)
शिक्षकों ने पदोन्नति के लिए चलाया ट्विटर अभियान
शिक्षकों ने पदोन्नति के लिए चलाया ट्विटर अभियान

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों ने अपनी पदोन्नति की मांग को लेकर ट्विटर अभियान चलाया। सरकार से मांग की कि प्रदेश के सभी जिलों में 5 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की पदोन्नति प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के पद पर की जाए। उधर शिक्षकों की हुई आनलाइन बैठक में 3 जनवरी को लखनऊ के एससीआरटी पर होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का भी निर्णय लिया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बहुत से प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक के पद रिक्त हैं। नियमावली के अनुसार पद रिक्त होने की दशा में 5 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों का प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के रूप में पदोन्नत किया जाता है, लेकिन विगत 6 वर्षों से सोनभद्र समेत उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में पदोन्नति नहीं की गई। जनपद सोनभद्र आकांक्षी जिलों में से एक है। इसलिए यहां प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए पदोन्नति बहुत आवश्यक है। पदोन्नति न होने से प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक ही प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी उठा रहे हैं, जिससे प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। प्राथमिक विद्यालयों व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के शैक्षिक उन्नयन व सुचारू रूप से विद्यालय संचालन के लिए पदोन्नति आवश्यक है। जनपद सोनभद्र से ट्विटर अभियान में राजकुमार मौर्य, रंजना सिंह, राम गोपाल यादव, मनोज यादव, कमलेश सिंह, राधेश्याम पाल, गोपाल कुशवाहा समेत तमाम शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी