छह बीएलओ पर लटकी कार्रवाई की तलवार

दुद्धी विधान सभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 15 हजार 492 मतदाताओं में से अब तक महज एक लाख 3

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 05:52 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 05:52 PM (IST)
छह बीएलओ पर लटकी कार्रवाई की तलवार
छह बीएलओ पर लटकी कार्रवाई की तलवार

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 15 हजार 492 मतदाताओं में से अब तक महज एक लाख 38 हजार 139 मतदाताओं के ही सत्यापन का कार्य किया जा सका है। अब तहसील प्रशासन निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के प्रति सख्त रुख अपना लिया है। बुधवार को समीक्षा करने के बाद उपजिलाधिकारी ने छह लापरवाह बीएलओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ कारवाई की संस्तुति विभागाध्यक्ष के पास भेज दिया।

इस बाबत एसडीएम सुशील कुमार यादव ने बताया कि दुद्धी विधान सभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 15 हजार 492 मतदाता सूची में शामिल हैं। उनके सत्यापन का कार्य बीते दिनों कराया जा रहा था। इसके लिए सभी बूथ स्तरीय अधिकारी को तय समय सीमा के अंदर उसे पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। अब तक जो तहसील मुख्यालय को रिपोर्ट मिली है, उसमे एक लाख दो हजार 211 एवं मोबाईल एप के जरिये 35 हजार 928 मतदाताओं का ही सत्यापन हुआ है। इसमें सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली जरहा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सूर्यवंती देवी, शिक्षा प्रेरक अब्दुल हमीद, जामपानी की आशा सुनीता देवी एवं आरंगपानी की यशोदा देवी, बभनी की दुर्गावती व चौना की सीमा देवी नामक आंगनबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनके विभागाध्यक्ष को पत्रक भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी