एटीएम बंद होने से त्योहार की मिठास गायब

स्2द्गद्गह्लठ्ठद्गह्यह्य श्रद्घ ह्लद्धद्ग द्घद्गह्यह्लद्ब1ड्डद्य स्त्रद्बह्यड्डश्चश्चद्गड्डह्मह्य स्त्रह्वद्ग ह्लश्र न्ञ्जरू ह्यद्धह्वह्लस्त्रश्र2ठ्ठस्2द्गद्गह्लठ्ठद्गह्यह्य श्रद्घ ह्लद्धद्ग द्घद्गह्यह्लद्ब1ड्डद्य स्त्रद्बह्यड्डश्चश्चद्गड्डह्मह्य स्त्रह्वद्ग ह्लश्र न्ञ्जरू ह्यद्धह्वह्लस्त्रश्र2ठ्ठस्2द्गद्गह्लठ्ठद्गह्यह्य श्रद्घ ह्लद्धद्ग द्घद्गह्यह्लद्ब1ड्डद्य स्त्रद्बह्यड्डश्चश्चद्गड्डह्मह्य स्त्रह्वद्ग ह्लश्र न्ञ्जरू ह्यद्धह्वह्लस्त्रश्र2ठ्ठस्2द्गद्गह्लठ्ठद्गह्यह्य श्रद्घ ह्लद्धद्ग द्घद्गह्यह्लद्ब1ड्डद्य स्त्रद्बह्यड्डश्चश्चद्गड्डह्मह्य स्त्रह्वद्ग ह्लश्र न्ञ्जरू ह्यद्धह्वह्लस्त्रश्र2ठ्ठस्2द्गद्गह्लठ्ठद्गह्यह्य श्रद्घ ह्लद्धद्ग द्घद्गह्यह्लद्ब1ड्डद्य स्त्रद्बह्यड्डश्चश्चद्गड्डह्मह्य स्त्रह्वद्ग ह्लश्र न्ञ्जरू ह्यद्धह्वह्लस्त्रश्र2ठ्ठस्2द्गद्गह्लठ्ठद्गह्यह्य श्रद्घ ह्लद्धद्ग द्घद्गह्यह्लद्ब1ड्डद्य स्त्रद्बह्यड्डश्चश्चद्गड्डह्मह्य स्त्रह्वद्ग ह्लश्र न्ञ्जरू ह्यद्धह्वह्लस्त्रश्र2ठ्ठस्2द्गद्गह्लठ्ठद्गह्यह्य श्रद्घ ह्लद्धद्ग द्घद्गह्यह्लद्ब1ड्डद्य स्त्रद्बह्यड्डश्चश्चद्गड्डह्मह्य स्त्रह्वद्ग ह्लश्र न्ञ्जरू ह्यद्धह्वह्लस्त्रश्र2ठ्ठस्2द्गद्गह्लठ्ठद्गह्यह्य श्रद्घ ह्लद्धद्ग द्घद्गह्यह्लद्ब1ड्डद्य स्त्रद्बह्यड्डश्चश्चद्गड्डह्मह्य स्त्रह्वद्ग ह्लश्र न्ञ्जरू ह्यद्धह्वह्लस्त्रश्र2ठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 04:53 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 04:53 PM (IST)
एटीएम बंद होने से त्योहार की मिठास गायब
एटीएम बंद होने से त्योहार की मिठास गायब

चित्र -16-

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को प्रतिबंध की घोषणा कर दी है। बकरीद का पर्व शनिवार को पड़ा तो वहीं रक्षाबंधन सोमवार को है। इसके कारण आमजन को पैसे की आवश्यकता अधिक पड़ी। बावजूद इसके जिला मुख्यालय स्थित अधिकतर एटीएम शनिवार को बंद रहे। इसके कारण आमजन को पैसे के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा।

जिला मुख्यालय पर एक-दो एटीएम को छोड़ दें तो अधिकतर एटीएम शोभा की वस्तु बन गए हैं। नगर के सिविल लाइन रोड पर सबसे अधिक एटीएम हैं। एसबीआइ का एटीएम, यूनियन बैंक का एटीएम, बढ़ौली चौक पर बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम सफेद हाथी ही साबित हो रहे हैं। पैसा निकालने पहुंचे सुरेश, पंकज, विनोद आदि लोगों ने बताया कि आम दिनों में एटीएम बंद रहने पर होने वाली परेशानियों को तो हम झेल लेते हैं, लेकिन त्योहारों के मौसम में भी एटीएम का बंद रहना भारी परेशानियों का सबब बन रहा है।

chat bot
आपका साथी