विद्यार्थियों ने मनाया जन्माष्टमी उत्सव

आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से सम्बन्धित संगीत, नृत्य व लघु नाटिका के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म, बाल लीला, कालिया नाग मर्दन, कंस वध, द्रौपदी चीर हरण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 07:36 PM (IST)
विद्यार्थियों ने मनाया जन्माष्टमी उत्सव
विद्यार्थियों ने मनाया जन्माष्टमी उत्सव

जासं, रेणुकूट (सोनभद्र) : आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से संबंधित संगीत, नृत्य व लघु नाटिका के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म, बाल लीला, कालिया नाग मर्दन, कंस वध, द्रौपदी चीर हरण तथा गीता के उपदेश आदि की बहुत ही सजीव झांकी प्रस्तुत की। बाल कृष्ण, राधा रानी और गोप-गोपियों के वेश में सुसज्जित नर्सरी के बच्चों ने भी अपने नृत्य व संगीत से विद्यालय प्रांगण का वातारवण गोकुल धाम जैसा कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एएस गंगवार ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना देते भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से सभी को सीख लेने व जीवन में सदैव आशावादी तथा न्यायप्रिय होने का संदेश दिया। इस मौके पर उमा मेनन, सरिता ¨सह, शिप्रा दूबे, भारती पाण्डेय, मनीषा शर्मा, सोनम पाठक आदि रहे।

chat bot
आपका साथी