वाहन चलाने में रहें चुस्त, परिवार रहेगा चितामुक्त

सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन रविवार को परिवहन विभाग द्वारा बाइक रैली निकाल कर किया गया। बाइक रैली एआरटीओ कार्यालय से निकल कर जिला मुख्यालय का भ्रमण कर आमजन को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। बाइक रैली को एआरटीओ (प्रशासन) अनिल कुमार मि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 09:43 PM (IST)
वाहन चलाने में रहें चुस्त, परिवार रहेगा चितामुक्त
वाहन चलाने में रहें चुस्त, परिवार रहेगा चितामुक्त

जासं, सोनभद्र : सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन रविवार को परिवहन विभाग द्वारा बाइक रैली निकाल कर किया गया। इसमें आमजन को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई। रैली को एआरटीओ (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र व पीएस राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

एआरटीओ (प्रवर्तन) पीएस राय ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन बाइक रैली निकाल आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है। बताया कि बाइक रैली में करीब 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया। श्री राय ने बताया कि इस रैली का एकमात्र उद्देश्य यह है कि प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित यात्रा करें, और यातायात के नियमों का पालन। अपील करते हुए कहा कि हम और आप जब यात्रा पर निकलते हैं तो सभी का इन्तजार उसका परिवार करता है लेकिन, कुछ वाहन चालक बिना हेलमेट व सिट बेल्ट का प्रयोग न करके दुर्घटना को दावत देते हैं।

एआरटीओ प्रशासन अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण ही अधिकांश दुर्घटनाएं होती है। इसलिए अपने और अपने परिवार की खुशियों के लिए यातायात नियमों का पालन करें तथा सुरक्षित यात्रा करें। इसमें सीओ राजकुमार तिवारी, यातायात प्रभारी बागीश विक्रम सिंह, संजय सिंह, आशुतोष सिंह, रामबचन कुशवाहा, लाल बहादुर पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी