खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास

संत जोसेफ विद्यालय रिहंदनगर में 21वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि एनटीपीसी रिहंदनगर के मुख्य महाप्रबंधक एके मुखर्जी ने विजेता छात्र-छात्राओं को पदक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 06:12 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 08:48 PM (IST)
खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास
खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास

जासं, बीजपुर (सोनभद्र) : संत जोसेफ विद्यालय रिहंदनगर में 21 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। मुख्य अतिथि एनटीपीसी रिहंदनगर के मुख्य महाप्रबंधक एके मुखर्जी ने विजेता छात्र-छात्राओं को पदक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक विकास, सामाजिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ आपसी सहयोग एवं सामंजस्य की भावनाओं का भी विकास होता है। प्रतियोगिता में गांधी सदन के खिलाड़ियों ने 273 अंक प्राप्त कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान दौड़, साइकिल रेस, लांग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम से लेकर कक्षा 12 वीं तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में टैगोर सदन 251 अंकों के साथ द्वितीय, शास्त्री सदन 219 के साथ तृतीय और नेहरू सदन चतुर्थ स्थान पर रहा। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक रंजन कुमार, जीसी चौकसे, कैसी त्रिपाठी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य फादर सुनील नरोन्हा ने किया। समारोह का संचालन उप प्रधानाचार्य सिस्टर मारिया एवं शिक्षिका स्मिता त्रिपाठी ने किया।

chat bot
आपका साथी