'उम्मीद के रंग बेसिक शिक्षा के संग' के लिए अंजू का चयन

उम्मीद के रंग बेसिक शिक्षा के संग के लिए अंजू का चयन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 06:05 AM (IST)
'उम्मीद के रंग बेसिक शिक्षा के संग' के लिए अंजू का चयन
'उम्मीद के रंग बेसिक शिक्षा के संग' के लिए अंजू का चयन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : बेसिक शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों की कहानी अपनी किताब 'उम्मीद के रंग बेसिक शिक्षा के संग' में प्रकाशित करने जा रहा है जो परिषदीय स्कूल को आगे बढ़ाने में सहयोग दिए हैं। शिक्षकों के विद्यालय एवं विद्यार्थियों के प्रति अथक परिश्रम व संघर्ष की कहानी इसमें लिखी जाएगी। इसके लिए प्रदेश के कुल 24 शिक्षकों का चयन किया गया, सोनभद्र की अंजू जायसवाल भी शामिल हैं। अंजू चोपन ब्लाक के पड़रीपान स्थित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग ने टाटा ट्रस्ट के सहयोग से कुछ ऐसे ही शिक्षकों के संघर्ष की कहानी, उन्हीं की जुबानी के तहत प्रकाशित कराएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। पुस्तक प्रकाशन पर पिछले कई माह से काम चल रहा है। बता दें कि अंजु ने विपरीत परिस्थितियों में भी स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ाया। जब इनकी नियुक्ति गायघाट में हुई थी तो वहां जाने का कोई साधन नहीं था। बावजूद इसके ये अपने साधन से पहुंचती और बच्चों को पढ़ाती। आज नवाचारी शिक्षकों में इनका भी नाम लिया जाता है। बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि नवाचारी शिक्षकों का इसमें चयन किया गया है।

chat bot
आपका साथी