समस्याओं का समाधान न होने पर सपाका प्रदर्शन

जनपद में व्याप्त मूलभूत समस्याओं के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राजस्व देने के मामले में जनपद का प्रदेश में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 10:01 PM (IST)
समस्याओं का समाधान न होने पर सपाका प्रदर्शन
समस्याओं का समाधान न होने पर सपाका प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जनपद में व्याप्त मूलभूत समस्याओं के समाधान को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध-प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राजस्व देने के मामले में जनपद का प्रदेश में अव्वल स्थान है। इसके बाद भी यहां बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क आदि बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है।

जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि अस्पताल में एक महीने से अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की सुविधा बंद होने से मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर में सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। इससे आयेदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस संबंध में तत्काल आवश्यक कदम नहीं उठाया गया तो वे व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। नगर सचिव मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जनता के पैसे से नगरपालिका कार्यालय का तो सुंदरीकरण हो रहा है ¨कतु आम लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है। अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष जुनैद अंसारी ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति पूर्णतया उदासीन बना हुआ है। स्थिति इतनी बदतर है कि कोटे की दुकानों पर गरीबों को लगातार कम मात्रा में राशन दिया जा रहा है। इस मौके पर सुरेश अग्रहरि, मोती कोल, छविनाथ यादव, मुन्ना कुशवाहा, हीरावती, शकील अहमद, मंदीप पटेल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी