एनसीएल के शिफ्ट इंचार्ज से परियोजना कर्मी ने की हाथापायी

जागरण संवाददाता अनपरा (सोनभद्र) एनसीएल की कोल परियोजनाओं में कर्मियों द्वारा ठेकेदारी का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:10 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:10 PM (IST)
एनसीएल के शिफ्ट इंचार्ज से परियोजना कर्मी ने की हाथापायी
एनसीएल के शिफ्ट इंचार्ज से परियोजना कर्मी ने की हाथापायी

जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल की कोल परियोजनाओं में कर्मियों द्वारा ठेकेदारी का धंधा इन दिनों काफी तेजी से फूल-फूल रहा है। रविवार को एनसीएल की कृष्णशिला परियोजना में ऐसे ही एक मामले का पता तब चला जब एक कर्मी बोलेरो चलवाने को लेकर शिफ्ट इंचार्ज से हाथापायी कर बैठा। इस मामले की जानकारी परियोजना प्रबंधन को हुई तो उक्त कर्मी को निलंबित कर दिया।

परियोजना के जीएम आफिस में कार्यरत एक कर्मी अपने परिवार में किसी सदस्य के नाम से संविदा पर कैंपर (बोलेरो) चलवाता है। शनिवार की शाम संविदा पर लगा वाहन देर से ड्यूटी पर पहुंचा तो शिफ्ट इंचार्ज ने वाहन को वापस कर दिया। जिससे क्षुब्ध उक्त कर्मी रविवार की सुबह खदान क्षेत्र स्थित टाइम आफिस पर पहुंच कर शिफ्ट इंचार्ज से अभद्रता करते हुए हाथापायी कर लिया। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी बीना चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह को भी दी गई। प्रबंधन ने घटना में शामिल परियोजना कर्मी को निलंबित कर दिया। कार्मिक अधिकारी मोहम्मद सहवाज ने कहा कि विवाद करने वाले कर्मी के निलंबन की संस्तुति की गई है। कंपनी के पीआरओ राम विजय सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी