रोजगार की मांग को जुलूस व प्रदर्शन

एनसीएल खड़िया परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग संविदा कंपनी वीपीआर में समझौते के अनुसार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 09:45 PM (IST)
रोजगार की मांग को जुलूस व प्रदर्शन
रोजगार की मांग को जुलूस व प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, शक्तिनगर (सोनभद्र) : एनसीएल खड़िया परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग संविदा कंपनी वीपीआर में समझौते के अनुसार 80 फीसद स्थानीय एवं प्रभावित बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर रविवार को सोनाचंल संघर्ष वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद परियोजना प्रबंधन एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया।

सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी मोड़ शक्तिनगर से एनसीएल खड़िया परियोजना महाप्रबधंक कार्यालय के प्रवेश द्वार तक जुलूस निकाला गया। बेरोजगार युवक वीपीआर कंपनी होश में आओ, बेरोजगारों को नौकरी दो की आवाज बुलंद किया। एनसीएल खड़िया प्रबंधन ने बस स्टैण्ड जयन्त मार्ग से महाप्रबन्धक कार्यालय का गेट बंद कराकर सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया था। जुलूस पहुंचने के बाद बेरोजगार मोर्चा को गेट के बाहर ही रोक दिया गया। वरीय प्रबंधक पाणिपंकज पाण्डेय एवं थाना प्रभारी अंजनी राय को मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें सुखेन्द्र यादव, अमित धुल्मा, अजय पाण्डेय, अंकित मिश्र, संजय दुबे, अनन्त गोंड़ आदि थे। विस्थापित बेरोजगार मोर्चा ने किया विरोध

जासं, शक्तिनगर : स्थानीय विस्थापित बेरोजगार मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एनसीएल परियोजना गेट के पास सोनाचंल संघर्ष वाहिनी की तरफ से निकाले गए जुलूस का विरोध किया। सोनांचल वाहिनी मार्च के पहुंचने पर उनके विरोध में नारेबाजी करते हुए गो बैग का पोस्टर दिखाने लगे। मौके पर तैनात थाना प्रभारी ने दोनों लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। विस्थापितों ने बाहरी दखल का विरोध किया। इसमें मृत्युंजय रवि, मुकेश सिंह, राजेश शर्मा, विनय गुप्ता, प्रदीप सिंह, अमन सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी