हत्यारोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित

रेणुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू की हत्या के मामले में एक और आरोपित पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके पहले तीन आरोपितों पर इनाम घोषित था। यानी अब कुल चार आरोपितों पर कुल एक लाख रुपये का इनाम घोषित हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:12 AM (IST)
हत्यारोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित
हत्यारोपित पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित

जासं, सोनभद्र : रेणुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू की हत्या के मामले में एक और आरोपित पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके पहले तीन आरोपितों पर इनाम घोषित था। यानी अब कुल चार आरोपितों पर कुल एक लाख रुपये का इनाम घोषित हो चुका है।

पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि गोली मारकर हुई हत्या के मामले में विवेचना के दौरान विकास सिंह उर्फ बुलेट सिंह निवासी सखरा थाना राजपुर, जिला रोहतास बिहार का नाम सामने आया। यह शातिर किस्म का अपराधी है। अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में आरोपित पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। बतादें कि 30 सितंबर की रात में नगर पंचायत चेयरमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन अनिल सिंह सहित चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी