महिला सुरक्षा के लिए थाना प्रभारियों को किया सचेत

पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार की देर शाम को मासिक अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण आनलाइन शिकायतों के निस्तारण के साथ-साथ महिला सुरक्षा पर खास ध्यान रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 05:43 PM (IST)
महिला सुरक्षा के लिए थाना प्रभारियों को किया सचेत
महिला सुरक्षा के लिए थाना प्रभारियों को किया सचेत

जागरण संवाददाता, सोनभद्र (सोनभद्र): पुलिस लाइन सभागार में मंगलवार की देर शाम को मासिक अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण, ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण के साथ-साथ महिला सुरक्षा पर खास ध्यान रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया। कहा कि अगर अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करेंगे, हर गतिविधि से रूबरू होते रहेंगे तो आप जनता के मददगार के रूप में चर्चित होंगे। पुलिस का काम जो है उसे निष्ठा के साथ करें। किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

गोष्ठी में उपस्थित सभी अधिकारी/थाना प्रभारियों एवं कर्मचारिगणों को गत दिनों कई महत्वपूर्ण अवसरों पर सतर्कता पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनपद में सौहार्द व पूर्ण शांति व्यवस्था कायम रखने पर प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी गईं। सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया तथा संबंधित को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को लंबित मामलों के अतिशीघ्र निस्तारण, न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराने, आनलाइन प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, रात्रि में किसी महिला द्वारा सहायता मांगे जाने पर तत्काल उस पर प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए सहायता उपलब्ध कराने, थानों पर सी-प्लान, डीजिटल वालंटियर, सवेरा योजना, यूपी कॉप से जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। चट्टी-चौराहों पर गश्त, जांच अभियान, मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक कलगाने के लिए लगातार अभियान चलाने के लिए एसपी ने कहा। बैठक में एएसपी ओपी सिंह, अभयनाथ त्रिपाठी, सीओ राजकुमार तिवारी, भास्कर वर्मा, ज्ञान प्रकाश राय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी