दर्जनों गांवों के खेत में गिरी धान की फसल

जागरण संवाददाता वैनी (सोनभद्र) नगवां ब्लाक के दर्जनों गांवों में धान की फसल खेतों में गिर।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 02:53 AM (IST)
दर्जनों गांवों के खेत में गिरी धान की फसल
दर्जनों गांवों के खेत में गिरी धान की फसल

जागरण संवाददाता, वैनी (सोनभद्र) : नगवां ब्लाक के दर्जनों गांवों में धान की फसल खेतों में गिर जाने से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। धान गिरने से बालियों में कालापन आ गया है। किसानों का कहना है कि अब उनके धान का सही दाम नहीं मिल सकेगा।

ब्लाक क्षेत्र के सेमरिया, बिजवार, पटवध, कन्हौरा, दूबेपुर, सोहदवल, नगपुर व नगांव समेत दर्जनों गांवों में धान की फसल गिरने से खराब हो रही हैं। जिले में इस बार समय से बारिश होने के चलते फसल बहुत अच्छी थी। विगत दिनों पूर्व तीन-चार दिनों तक लगातार बारिश व हवा के चलने से धान की फसल खेतों में गिर गई। इससे किसानों को काफी क्षति हुई है। किसान रवींद्र शुक्ल, उमेश, उमाशंकर आदि ने बताया कि उम्मीद थी कि इस बार खेती से बढि़या पैदावार होगी तो अच्छी आमदनी होगी। इसी बीच जब फसल तैयार हुई तो कई दिनों तक हवा के साथ बारिश होने के चलते धान खेत में गिर गया। इससे कटाई के समय गिरे हुए धान की फसल की बालियों में कालापन और नमी से काफी नुकसान होगा। नगवां ब्लाक के किसान संघ अध्यक्ष पारसनाथ मौर्य ने बताया कि जाकर देखने पर पता चला कि कई गांवों में धान खेतों में गिर गई है। जिस किसान की खेती एक या दो बीघा ही है वह तो पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। उन्होंने तत्काल तहसील प्रशासन की तरफ से सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की।

इस संबंध में उपकृषि निदेशक डीके गुप्ता ने बताया कि जिस किसान का बीमा हुआ होगा उसको सर्वे कराकर नुकसान होने पर मुआवजा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी