एनएसडीसी के सीईओ ने तलाशी कौशल विकास की संभावना

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले का कोई भी अनाथ बच्चा अब इधर-उधर नहीं भटकने पाएगा क्योंकि रू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Feb 2018 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 25 Feb 2018 10:08 PM (IST)
एनएसडीसी के सीईओ ने तलाशी कौशल विकास की संभावना
एनएसडीसी के सीईओ ने तलाशी कौशल विकास की संभावना

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले का कोई भी अनाथ बच्चा अब इधर-उधर नहीं भटकने पाएगा क्योंकि रूस्तम समूह का केशवा बाल कल्याण केंद्र राब‌र्ट्सगंज के बढ़ौली गांव में संचालित होना शुरू हो गया है। यहां रहने वाले अनाथ बच्चों की स्थिति देखने और जिले में कौशल विकास की संभावनाओं को तलाशने के लिए रविवार को जिले में आए एनएसडीसी यानी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सीईओ मनीष कुमार ने कल्याण केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों से मिलकर उनके साथ दो पल बिताया इसके बाद संबंधितों के साथ बैठक की।

जनपद दौरे पर आये राष्ट्रीय कौशल विकास निगम भारत सरकार के सीईओ मनीष कुमार ने पहले बढ़ौली गांव में पहुंचकर केशवा बाल कल्याण केंद्र में मौजूद बच्चों से मिले। इसके बाद उन्होंने संबंधितों के साथ बैठक कर कौशल विकास की संभावनाओं को तलाशा। कहा कि जिले के लोगों को ज्यादा से ज्यादा कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर उन्हें काबिल बनाना है। इसके लिए उन्होंने जिम्मेदार लोगों को आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि हर बच्चे का कौशल विकास करना है।

इस मौके पर रूस्तम ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट कवि लूथरा, कार्यक्रम अधिकारी जयकांत ¨सह, केशवा बाल कल्याण केंद्र एवं केशवा कौशल प्रशिक्षण अंत्योदय संस्थान के लोगों में अमित गुप्ता, कौशल चौहान, हिमांशू चौहान, राहुल सेठ, रेखा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी