एनसीएल ने घोरावल ब्लाक को दिया राशन किट

एनसीएल के ककरी क्षेत्र ने कोविड-19 जनित विषम परिस्थितियों के ²ष्टिगत रविवार को सामाजिक निगमित दायित्व के तहत 1500 पैकेट रसद सामग्री ब्लाक डेवलपमेंट अधिकारी घोरावल को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 04:29 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 04:29 PM (IST)
एनसीएल ने घोरावल ब्लाक को दिया राशन किट
एनसीएल ने घोरावल ब्लाक को दिया राशन किट

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनसीएल के ककरी क्षेत्र ने कोविड-19 के ²ष्टिगत रविवार को सामाजिक निगमित दायित्व के तहत 1500 राशन किट बीडीओ घोरावल को सौंपा। पूर्व में भी ककरी क्षेत्र ने बेलवादाह आदिवासी क्षेत्र में रहे आदिवासी परिवारों में राशन के 150 पैकेट वितरित किया था। सभी ग्रामीणों को शारीरिक दूरी, साबुन से हाथ धोने व घर में रहने के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न समस्या में ककरी क्षेत्र के आसपास के रहवासियों को रसद सामग्री व मास्क का लगातार वितरण कराया जा रहा है। इसी क्रम में एनसीएल अमलोरी ने कोविड-19 के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत रविवार को खकरी पंचायत में 50 किट, 200 सैनिटाइजर व 150 मास्क वितरित किए गए। अमलोरी क्षेत्र ने भरूवा और नंदगांव के जरूरतमंद लोगों के बीच 25 मास्क, 165 सैनिटाइजर वितरित किया गया। अभी तक अमलोरी क्षेत्र के सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत कुल 5585 मास्क, 300 किट रसद सामग्री व 806 सैनिटाइजर वितरित किए जा चुके हैं। एनसीएल निगाही ने कोरोना वायरस जनित समस्याओं से प्रभावित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें सहयोग के लिए प्रयत्नशील हैं। सीएसआर के तहत रविवार को निगाही क्षेत्र द्वारा खुटार, गहिलरा, सिगाही एवं मधुरा ग्राम पंचायतों में 1900 मास्क वितरित किए गए। अभी तक परियोजना द्वारा 350 किट रसद सामग्री, 250 बोतल सैनिटाइजर, 2900 मास्क वितरित किए जा चुके हैं। ब्लक बी परियोजना ने कोविड -19 निर्मित विषम परिस्थितियों के ²ष्टिगत सीएसआर के तहत सोलंग पंचायत के जरूरतमंद ग्रामीणों में 200 राशन किट का वितरण किया। परियोजना लगातार अपने निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन व मास्क का वितरण किया जा रहा है। गोंडिवली पंचायत के आंगनवाड़ी सेंटर, सार्वजनिक वितरण केंद्र समेत 800 घरों को सैनिटाइज किया गया। क्षेत्र द्वारा अभी तक 750 पैकेट रसद सामग्री व पांच हजार मास्क का वितरण किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी