मनी मौलाना अबुल कलाम की जयंती

रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनायी गयी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:59 PM (IST)
मनी मौलाना अबुल कलाम की जयंती
मनी मौलाना अबुल कलाम की जयंती

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : रविवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार ने देश के पहले शिक्षामंत्री मौलाना आजाद के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की। बताया कि मूल्य आधारित शिक्षा के क्षेत्र में उनका अतुलनीय योगदान रहा है। वहीं प्राध्यापक डा. केके ¨सह ने कहा कि शिक्षाविद और स्वतंत्रता सेनानी आजाद ने शिक्षित भारत की नींव रखी थी। उन्हें मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा जा चुका है। डा. सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा को लेकर जागरूकता लाने के लिए उनका अहम योगदान रहा है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने अपने विचारों से उनके कृतियों पर प्रकाश डाला। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा. विकास कुमार ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डा. इंद्रबहादुर ¨सह, डा. राधाकांत पांडेय, डा. अमूल्य कुमार ¨सह, डा. र¨वद्र कुमार पांडेय, डा. विनोद बहादुर ¨सह, डा. एसके सैनी, प्रो. राजेश प्रसाद, प्रो. उपेंद्र कुमार, प्रमोद केशरी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी