ओबरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 09:46 PM (IST)
ओबरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
ओबरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

जासं, ओबरा (सोनभद्र) : शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कालेज में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट आरएन पांडेय एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा कि हमें नियमों की जानकारी होनी ही चाहिए, जिससे सम्भावित किसी असुविधा से बचा जा सके। किशोरों को बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट आदि के वाहन कदापि नहीं चलाना चाहिए। इससे पूर्व कालेज के रिषिका अग्रवाल एवं आदित्य ओझा ने बच्चों के अधिकार पर विचार रखा। शिक्षाविद ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हमारी अवधारणा पंचपरमेश्वर की रही है। मतभेद या विवाद की स्थिति में पंचपरमेश्वर के फैसले को सभी सहर्ष स्वीकार करते रहे। अब स्थिति में परिवर्तन आ गए हैं, जिससे समस्याएं बढ़ी हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी, शिक्षक सी लाल, प्रवक्ता विनीत श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, श्वेता द्विवेदी की भूमिका सराहनीय रही। राष्ट्रगान से कार्यक्रम पूर्ण हुआ। सरस्वती वंदना नीतू, महिमा, अंजुम, श्वेता एवं स्वागत गीत कावेरी, किरन, अंजलि, श्वेता ने प्रस्तुत किया। संचालन व आभार प्रवक्ता प्रमोद चौबे ने व्यक्त किया।

आज के छात्र कल के है निवेशक

जासं, ओबरा : ओबरा पीजी कालेज में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (एनसीएफइ) के तत्ववधान में वित्तीय साक्षरता एवं उपभोक्ता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें वाणिज्य प्रवक्ता व सेबी के फाइनेंसियल एजुकेशन रिसोर्स पर्सन डा. विकास कुमार ने छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने आय, खर्च व बचत के समीकरण को समझाते हुए कहा कि आन लाइन भुगतान के दौरान एटीम कार्ड के पासवर्ड की गोपनीयता रखनी चाहिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार, डा. सुनील कुमार, डा. उपेंद्र कुमार मौजूद रहें। कार्यशाला का संचालन डा. विभा पांडेय ने किया।

chat bot
आपका साथी