दुद्धी व ¨वढमगंज की जमीन व गोदाम होगा अतिक्रमण मुक्त

दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड दुद्धी (डीसीएफ) की जमीन व गोदाम को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मंगलवार को चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार अग्रहरि व डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी उपजिलाधिकारी रामचन्द्र यादव से मिलकर उसे शीघ्रता पूर्वक खाली कराने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:57 PM (IST)
दुद्धी व ¨वढमगंज की जमीन व गोदाम होगा अतिक्रमण मुक्त
दुद्धी व ¨वढमगंज की जमीन व गोदाम होगा अतिक्रमण मुक्त

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : दुद्धी सहकारी फेडरेशन लिमिटेड दुद्धी (डीसीएफ) की जमीन व गोदाम को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मंगलवार को चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि व डायरेक्टर संजय कुमार तिवारी उपजिलाधिकारी रामचंद्र यादव से मिलकर उसे शीघ्रता पूर्वक खाली कराने की मांग की। उन्हें अवगत कराया कि दुद्धी व ¨वढमगंज स्थित डीसीएफ की जमीन पर कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इससे इस संस्था का काफी नुकसान हो रहा है। लगभग 10 बीघा जमीन दुद्धी में और लगभग तीन बीघा जमीन ¨वढमगंज में स्थित है। दोनों स्थानों पर अवैध रूप से कई लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाना आवश्यक है। इसके लिए संस्था की भूमि का सीमांकन व पैमाइश कराया जाना संस्था व जनहित में आवश्यक है। उपजिलाधिकारी दुद्धी रामचन्द्र यादव ने कहा कि इसका सीमांकन व पैमाइश अतिशीघ्र कराते हुए संस्था की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी