अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से सूचना आयोग सख्त

जासं अनपरा (सोनभद्र) एनटीपीसी लोक प्राधिकरण के प्रति सख्त रूख अख्तियार करते हुए केंद्रीय सू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 04:57 PM (IST)
अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से सूचना आयोग सख्त
अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से सूचना आयोग सख्त

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनटीपीसी लोक प्राधिकरण के प्रति सख्त रूख अख्तियार करते हुए केंद्रीय सूचना आयोग द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए गठित टीम द्वारा की गई कार्रवाई की सूचना प्राथमिकता के साथ देने का निर्देश दिया है। आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत मिश्रा ने बताया कि एनटीपीसी सिगरौली की भूमि पर अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण हटाए जाने के लिए जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। दुद्धी के उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा अतिक्रमण किए गए एरिया का सर्वे कर अतिक्रमण हटाया जाना सुनिश्चित किया गया था लेकिन टीम द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अतिक्रमण का दायरा भी निरंतर बढ़ता ही चला गया। अतिक्रमण हटाने के संबंध की गई कार्रवाई की सूचना देने में आनाकानी की जा रही थी। इसे देखते हुए सूचना आयुक्त उदय माहुरकर की न्याय पीठ ने याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रतिवादी की सारी दलीलों को खारिज करते हुए नवीनतम सूचना दिए जाने के लिए आदेशित किया है।

chat bot
आपका साथी