280 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण

रिहंद परियोजना जहां विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है वहीं ग्राम सभाओं में सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 09:31 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:21 AM (IST)
280 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण
280 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : रिहंद परियोजना द्वारा ग्रामसभा देवरा में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 280 ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं की जांच हुई। डाक्टरों ने उचित परामर्श के बाद दवाइयां दी। संयोजन सीएसआर विभाग के सहायक प्रबंधक अरविद कुमार शुक्ला ने किया। टीम में डा. यज्ञसेन प्रसाद वर्मा, मनिका सिंह, मनीषा कुलश्रेष्ठ शामिल रहे। इसमें चारू खुराना व ग्राम देवरा के ग्रामीण उपस्थित रहे।

मधुमेह के मरीजों की जांच

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : एनटीपीसी सिगरौली के सीएसआर अनुभाग द्वारा मंगलवार को अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन एके जाडली के निर्देशन में संजीवनी चिकित्सालय शक्तिनगर में मधुमेह चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें 282 मरीज लाभान्वित हुए। उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी एमएम शाब्दे ने किया। डा. प्रांजल ज्योति दत्ता ने लोगो को मधुमेह रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसमें संजीवनी चिकित्सालय डा. वर्तिका कुलश्रेष्ठ और नन्हकू राम द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गईं। सीएसआर टीम के एके चतुर्वेदी, गौरव महतो, देवेश कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी