दो तस्करों के पास से चार सौ ग्राम हेरोइन बरामद

जागरण संवाददाता सोनभद्र स्वाट टीम व सुकृत पुलिस ने सोमवार की शाम एक बाइक से जा रहे दो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:40 PM (IST)
दो तस्करों के पास से चार सौ ग्राम हेरोइन बरामद
दो तस्करों के पास से चार सौ ग्राम हेरोइन बरामद

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : स्वाट टीम व सुकृत पुलिस ने सोमवार की शाम एक बाइक से जा रहे दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चार सौ ग्राम हेरोइन बरामद किया। मंगलवार की दोपहर बाद पुलिस ने इसका खुलासा किया। बरामद हेरोइन की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके रोकथाम के लिए क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी के निर्देशन में स्वाट टीम तथा चौकी प्रभारी सुकृत की संयुक्त टीम गठित की गई। सोमवार की शाम करीब पांच बजे एसओजी टीम तथा चौकी प्रभारी को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक लाल रंग की अपाची बाइक से सुकृत की तरफ से आ रहे हैं। उनके पास हेरोइन है। यदि जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं। सूचना पर पुलिस ने सुकृत के पास आमडीह गांव के पास से बाइक अपाची के साथ दो तस्करों दीपक कुमार निवासी घुवास खुर्द व जितेंद्रनाथ निवासी निवासी कुंडाडीह को गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो उनके पास से कुल 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। अभियुक्तों की तरफ से बताया कि हम लोगों की तरफ से मादक पदार्थों को आसपास व सीमावर्ती जनपदों में अच्छी कीमत पर बेचते हैं। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार दिया।

chat bot
आपका साथी