चोरी के सामानों के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार

रेणुकूट स्थित रेलवे कालोनी आवासीय परिसर में होली के दौरान तीन बंद घरों से हुई हजारों रुपये के सामानों की चोरी प्रकरण का पुलिस ने रविवार को उजागर कर दिया। पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी हुए कई सामानों को बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:15 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:15 PM (IST)
चोरी के सामानों के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार
चोरी के सामानों के साथ पांच आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : रेणुकूट स्थित रेलवे कालोनी आवासीय परिसर में होली के दौरान तीन बंद घरों से हुई हजारों रुपये के सामानों की चोरी प्रकरण का पुलिस ने रविवार को उजागर कर दिया। पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी हुए कई सामानों को बरामद किया है।

रेणुकूट रेलवे कालोनी निवासी राजीव रंजन पुत्र परमेश्वर ने होली के दो दिन बाद पुलिस को सूचना दी थी। बताया था कि वे व उनके पड़ोसी वरूण चौधरी तथा रवि कुमार होली पर सभी सदस्यों के साथ गृह जनपद गए थे। होली पर्व के दो दिन बाद छुट्टी से लौटे। घर से वापस आए तो देखे कि तीनों लोगों के घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोर तीन एलईडी टीवी, दो सेट इन्वर्टर व बैट्री, इलेक्ट्रिक आयरन, कूकर तीन, मिक्सर एक, कूलर एक, कढ़ाई छह, तसली पांच व सिलिग फैन एक चोरी हो गया था। पुलिस इस मामले में पिपरी मलिन बस्ती वार्ड एक निवासी मेराज अंसारी उर्फ कल्लू पुत्र फिरोज अंसारी, लाला कुमार पुत्र मिद्रा उर्फ मोहन, जमील अंसारी उर्फ धर्मेंद्र पुत्र सलीम इंसारी, पन्नू कुमार पुत्र सर्वजीत व सूरज कुमार पुत्र विश्वनाथ को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के सामानों को बरामद किया है।

chat bot
आपका साथी