पहले भरना होगा केवाईसी फार्म, फिर जमा होगा बिल

बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने से पहले अब केवाइसी फार्म(नो योर कस्टमर)भरना होगा। इसके बाद ही बिजली का बिल जमा हो सकेगा। उपभोक्ताओं का सही पता जानने व ऑनलाइन रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए केवाइसी फार्म भरवाया जा रहा है जिसमें उपभोक्ता का नाम व्हाट्सएप नंबर ईमेल आईडी व अधार नंबर दर्ज करना होगा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए केवाइसी अनिवार्य कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:13 AM (IST)
पहले भरना होगा केवाईसी फार्म, फिर जमा होगा बिल
पहले भरना होगा केवाईसी फार्म, फिर जमा होगा बिल

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने से पहले अब केवाइसी फार्म(नो योर कस्टमर)भरना होगा। इसके बाद ही बिल जमा हो सकेगा। उपभोक्ताओं का सही पता जानने व ऑनलाइन रिकार्ड ठीक करने के लिए केवाईसी फार्म भरवाया जा रहा है, जिसमें उपभोक्ता का नाम, व्हाट्सएप नंबर, ईमेल आइडी व आधार नंबर दर्ज करना होगा।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। अब तक राब‌र्ट्सगंज विद्युत वितरण खंड के करीब सवा लाख से उपभोक्ताओं में से 16 हजार लोगों ने फार्म जमा कर दिया है। बिजली विभाग की तरफ से अपने उपभोक्ताओं को खोजने का काम शुरू करने के लिए यह व्यवस्था अपनाई गई है। इसकी जिम्मेदारी मीटर रीडरों को सौंपी गई है कि वह मीटर रीडिग करते समय उपभोक्ताओं का केवाईसी फार्म जरूर भरवा लें। उपभोक्ताओं को होगी सुविधा

अधिकारियों का मानना है कि केवाईसी अपडेट होने से उपभोक्ताओं को सुविधाएं मिलेगी। उन्हें मोबाइल व्हाट्सएप या ई-मेल पर हर महीने बिजली बिल मिलेगा। सिस्टम में मोबाइल व आधार नंबर दर्ज होने से किसी तरह की दिक्कत होने पर उपभोक्ताओं को एसएमएस अलर्ट भेजा जा सकेगा। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत होती है कि उन्हें समय से बिजली बिल नहीं मिलता है। इससे उसका कनेक्शन डिफाल्टर श्रेणी में चला जाता है। निर्धारित समय पर बिल भुगतान करने पर मिलने वाली छूट से भी वंचित हो जाते हैं। उपभोक्ताओं का सही पता जाने के लिए इस तरह की व्यवस्था अपनाई गई है। केवाईसी फार्म भरने से उपभोक्ताओं के मोबाइल पर हर महीने बिजली का बिल मिल सकेगा।

-सर्वेश सिंह, एक्सईएन, राब‌र्ट्सगंज विद्युत वितरण खंड।

chat bot
आपका साथी