पीडीडीयू नगर ने नाइन स्टार ओबरा को दो विकेट से हराया

जागरण संवाददाता दुद्धी (सोनभद्र) टाउन क्लब मैदान में टाउन क्लब मैदान में चल रहे 34 वें अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच सोमवार को पीडीडीयू नगर व नाइन स्टार ओबरा के बीच खेला गया। पीडीडीयू नगर ओबरा को दो विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 06:32 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 06:32 PM (IST)
पीडीडीयू नगर ने नाइन स्टार ओबरा को दो विकेट से हराया
पीडीडीयू नगर ने नाइन स्टार ओबरा को दो विकेट से हराया

जागरण संवाददाता, दुद्धी (सोनभद्र) : टाउन क्लब मैदान में चल रहे 34 वें अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच सोमवार को पीडीडीयू नगर व नाइन स्टार ओबरा के बीच खेला गया। पीडीडीयू नगर ओबरा को दो विकेट से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर गई।

टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ओबरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में पांच विकेट खोकर 220 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें सचिन ने 6 छक्का, छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 74 रन, आशुतोष ने पांच छक्के व सात चौके की मदद से 64, प्रखर ने 33 एवं अक्षय ने 28 रन बनाए। पीडीडीयू नगर के चंदन एवं विजय यादव ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में उतरी पीडीडीयू नगर की टीम ने 10.3 ओवर में आठ विकेट खोकर जीत हासिल किया। पीडीडीयू नगर की तरफ से मनीष ने छह छक्का एवं 24 चौके की मदद से 109 रन बनाए। इसके अलावा दीपक ने 31, विक्रांत ने 23 एवं संभ्रांत ने 18 रनों का योगदान किया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुगलसराय के खिलाड़ी मनीष को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर भारत सिंह, डा. सुनील गुप्ता, गौस मोहम्मद खां, आर्यन जायसवाल, सुनील जायसवाल, शमीम अंसारी आदि रहे।

डाला प्रीमियम लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ

डाला : स्थानीय सेक्टर सी कालोनी स्थित खेल मैदान में डाला प्रीमियम लीग 2021 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता 10 फरवरी तक चलेगी। जिनमें अभी तक 32 टीमों ने भाग लिया है। पहला मैच महलपुर व डाला के बीच खेला गया। इसमें पहले महलपुर ने टास जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 63 रन बनाए। जवाब में डाला की टीम ने 55 रन ही बना सही। महलपुर की टीम 8 रन से विजयी घोषित हुई। इस मौके पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के एचआर हेड रमेश ओझा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी