रक्षाबंधन का दिखा उत्साह

नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही उल्लास पूर्वक मनाया गया। कई क्षेत्रों में बारिश के बावजूद राखी के लिए उत्साह साफ-साफ दिखायी पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Aug 2019 05:36 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 05:36 PM (IST)
रक्षाबंधन का दिखा उत्साह
रक्षाबंधन का दिखा उत्साह

ओबरा (सोनभद्र) : नगर सहित आस-पास के क्षेत्रों में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही उल्लास से मनाया गया। कई क्षेत्रों में बारिश के बावजूद राखी के लिए उत्साह साफ-साफ दिखाई पड़ा। बहनों ने जहां भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की वहीं भाइयों ने उनके रक्षा का संकल्प लिया। भाई-बहन के इस पवित्र पर्व को लेकर मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ रही। हालांकि मिठाई की गुणवत्ता को लेकर नागरिकों ने मायूसी जतायी। नागरिकों की शिकायत रही कि ज्यादा बिक्री को देखते हुए ज्यादातर दुकानदारों ने अन्य दिनों की अपेक्षा खराब मिठाई बनाई। खासकर खोवा की मिठाई की काफी शिकायत सामने आई। इसके बावजूद त्योहार को लेकर उत्साह बना रहा। बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी प्रेम की डोर

दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। अलसुबह से ही भाइयों के हाथ में राखी बांधने का सिलसिला देररात तक चलता रहा। भाइयों को चंदन-टीका करके बहनें उनकी कलाई पर राखी बांधने के बाद उनसे जीवनपर्यंत भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को निभाने एवं रक्षा करने की वचन लिया। इसके पश्चात भाइयों ने भी उन्हें आशीर्वाद देते हुए उपहार दिया।

chat bot
आपका साथी